
0 जवान को एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया गया
0 नक्सलियों ने यहीं 10 जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया था
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बीच नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें एक जवान के दोनों पैरों के चिथड़े उड़ गए। गंभीर हालत में जवान को एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे।
मिली जानकारी के मुताबिक जवान का नाम एमएन शुक्ला है, जो सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एफ कंपनी में प्रधान आरक्षक के पद पर पोस्टेड है। दंतेवाड़ा जिले का अरनपुर ये वही इलाका है, जहां नक्सलियों ने 50 किग्रा की आईईडी ब्लास्ट कर 10 जवानों और एक ड्राइवर को उड़ाया था।
कैसे चपेट में आ गया जवान?
दरअसल, सीआरपीएफ के जवानों को जवानों को अरनपुर क्षेत्र नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। इसके बाद सीआरपीएफ जवानों को अरनपुर क्षेत्र में कमल पोस्ट के पास सर्चिंग के लिए भेजा गया था। इसी दौरान सीआरपीएफ 231 का जवान आईईडी की चपेट में आ गया। आईईडी पर पैर पड़ते ही जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट के बाद साथियों ने फौरन घायल जवान को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया। जवान के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। सिर्फ हड्डियां बची हैं।
जवान की हालत गंभीर
एएसपी आरके बर्मन ने कहा कि, जवान को रायपुर रेफर किया गया है। हालात गंभीर बनी हुई है। साथ ही नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन भी जारी है। दंतेवाड़ा जिले में 4 फरवरी को आईईडी की चपेट में आने से 3 जवान घायल हो गए थे।
