
0 रोजाना जरूरत के सामान, खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं
0 दिसंबर में 2.37% पर थी
नई दिल्ली। जनवरी महीने में थोक महंगाई घटकर 2.31% पर आ गई है। इससे पहले दिसंबर में ये 2.37% पर थी। रोजाना के जरूरत के सामान और खाने-पीने की चींजे सस्ती होने से महंगाई घटी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने आज यानी 14 फरवरी को ये आंकड़े जारी किए।
रोजाना जरूरत के सामान, खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं
0 रोजाना की जरूरत वाले सामानों की महंगाई 6.02% से घटकर 4.69% हो गई।
0 खाने-पीने की चीजों की महंगाई 8.89% से घटकर 7.47% हो गई।
0 फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर -3.79% से बढ़कर -2.78% रही।
0 मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 2.14% से बढ़कर 2.51% रही।
सब्जियां सस्ती हुई, दालों की महंगाई बढ़ी
0 अनाज की थोक महंगाई 6.82% से बढ़कर 7.33% हो गई है।
0 दालों की थोक महंगाई 5.02% से बढ़कर 5.08% हो गई है।
0 सब्जियों की महंगाई 28.65% से घटकर 8.35% हो गई है।
0 दूध की थोक महंगाई 2.26% से बढ़कर 2.69% हो गई है।
होलसेल प्राइस इंडेक्स का आम आदमी पर असर
थोक महंगाई के लंबे समय तक बढ़े रहने से ज्यादातर प्रोडक्टिव सेक्टर पर इसका बुरा असर पड़ता है। अगर थोक मूल्य बहुत ज्यादा समय तक ऊंचे स्तर पर रहता है तो प्रोड्यूसर इसका बोझ कंज्यूमर्स पर डाल देते हैं। सरकार केवल टैक्स के जरिए डब्ल्यूपीआई को कंट्रोल कर सकती है। जैसे कच्चे तेल में तेज बढ़ोतरी की स्थिति में सरकार ने ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी कटौती की थी। हालांकि, सरकार टैक्स कटौती एक सीमा में ही कम कर सकती है। डब्ल्यूपीआई में ज्यादा वेटेज मेटल, केमिकल, प्लास्टिक, रबर जैसे फैक्ट्री से जुड़े सामानों का होता है।
होलसेल महंगाई के तीन हिस्से
प्राइमरी आर्टिकल, जिसका वेटेज 22.62% है। फ्यूल एंड पावर का वेटेज 13.15% और मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट का वेटेज सबसे ज्यादा 64.23% है। प्राइमरी आर्टिकल के भी चार हिस्से हैं।
0 फूड आर्टिकल्स जैसे अनाज, गेहूं, सब्जियां
0 नॉन फूड आर्टिकल में ऑइल सीड आते हैं
0 मिनरल्स
0 क्रूड पेट्रोलियम
महंगाई कैसे मापी जाती है?
भारत में दो तरह की महंगाई होती है। एक रिटेल यानी खुदरा और दूसरी थोक महंगाई होती है। रिटेल महंगाई दर आम ग्राहकों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है। इसको कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) भी कहते हैं। वहीं, होलसेल प्राइस इंडेक्स (डब्ल्यूपीआई) का अर्थ उन कीमतों से होता है, जो थोक बाजार में एक कारोबारी दूसरे कारोबारी से वसूलता है। महंगाई मापने के लिए अलग-अलग आइटम्स को शामिल किया जाता है। जैसे थोक महंगाई में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी 63.75%, प्राइमरी आर्टिकल जैसे फूड 22.62% और फ्यूल एंड पावर 13.15% होती है। वहीं, रिटेल महंगाई में फूड और प्रोडक्ट की भागीदारी 45.86%, हाउसिंग की 10.07% और फ्यूल सहित अन्य आइटम्स की भी भागीदारी होती है।