
0 रायपुर आईआईएम, लंदन-सिंगापुर में मैनेजमेंट सीखेंगे मंत्री-विधायक
0 बजट सत्र में सदस्यों ने कुल 2367 प्रश्न लगाए गए हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। इससे पूर्व रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बजट सत्र के संबंध में जानकारी दी। डॉ. सिंह ने बताया कि बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 17 बैठकें होंगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को दोपहर 12.30 बजे प्रदेश का बजट पेश करेंगे। इस बजट सत्र में विधानसभा सदस्यों ने कुल 2367 प्रश्न लगाए गए हैं, जिसमें 1220 तारांकित और 1147 अतारांकित प्रश्न है। ध्यानाकर्षण की सूचनाएं 122, लोक महत्व की सूचना 01, अशासकीय संकल्प 18, शून्यकाल की 12 सूचनाएं व याचिका की 60 सूचनाएं प्राप्त हुई है।
डॉ. सिंह ने बताया कि सत्र की शुरुआत 24 फरवरी को सुबह 11.05 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर 27 व 28 फरवरी को चर्चा होगी। राज्यपाल के अभिभाषण का दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि
सत्र के पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसी दिन अभिभाषण के बाद सभी सदस्य निर्माणाधीन नए विधानसभा परिसर का निरीक्षण करने जाएंगे।
विधानसभा को पूरी तरह डिजिटल बनाने की है तैयारी
उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा सदस्यों का आईआईएम रायपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। विधानसभा को पूर्णतः डिजिटलाइजेशन करने की तैयारी है। आईआईएम के प्रशिक्षण के बाद जरूरत के मुताबिक विधायकों की टीम बनाकर प्रशिक्षण के लिए लंदन और सिंगापुर ले जाने पर भी विचार चल रहा है।
ऐसे चलेगी विधानसभा की कार्यवाही
पहले दिन सोमवार 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 फरवरी को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को दोपहर 12.30 बजे 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेंगे। बजट भाषण का दूरदर्शन व आकाशवाणी से सीधा प्रसारण किया जाएगा। 4 व 5 मार्च को आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी। 6 से 19 मार्च तक सदन में विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 19 मार्च को आय-व्यय की मांगों से संबंधित विनियोग विधेयक का पुनःस्थापन होगा। 20 मार्च को विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी। साथ ही इसी दिन छत्तीसगढ़ पंचायत राज (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया जाएगा। डॉ. सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी होगी। इसके बाद हर शनिवार-रविवार को छुट्टी होगी। 13 से 16 मार्च तक होली के त्योहार की वजह से विधानसभा की कार्रवाई नहीं होगी। 17 मार्च से दोबारा सदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी।
भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है
वहीं नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज भारत पाकिस्तान के मैच है। उसी अंदर में जवाब दूं तो भाजपा ने हैट्रिक लगाई है। निकाय चुनाव में ऐतिहासिक रिजल्ट रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोदी की गारंटी पूरी करने की दिशा में बेहतर काम किए हैं। मोदी की गारंटी का तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार किसान, भूमिहीन, महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना से बेहतर कार्य कर रही है। पहली बार भूमिहीन मजदूरों के खाते में 10 हजार रुपए डाले गए। सदन में विपक्ष के संबंध में डॉ. सिंह ने कहा कि विपक्ष से आग्रह है कि सदन की कार्यवाही का अधिक से अधिक उपयोग करें। विधानसभा के बाहर जितना सक्रिय रहे, उससे ज़्यादा भीतर सक्रिय रहे तो बेहतर होगा।