
0 कांग्रेस विरोध में आज भाजपा और ईडी का पुतला दहन करेगी
भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी के छापे की कार्रवाई से आक्रोशित समर्थकों ने जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया। समर्थकों ने अफसरों से झूमाझटकी करते हुए ईडी अफसर के वाहन पर तोड़फोड़ की कोशिश की। इसे देखते हुए भूपेश बघेल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेशभर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में भाजपा और ईडी का पुतला दहन करेगी।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बघेल के निवास में नगदी मिलने की सूचना पर ईडी और बैंक के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर बघेल के घर पहुंचे। इस बीच ईडी की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। सुरक्षा में लगे जवान भी भागते दिखे। ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता अधिकारियों की कार को रोकते भी दिखे। इस बीच उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।
पूर्व उपमुख्यमंत्री समेत बड़े नेताओं का जमावड़ा
ईडी की दबिश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में दिग्गज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक देवेंद्र यादव, अरुण वोरा, गिरीश देवांगन, विनोद वर्मा समेत बड़ी संख्या में एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे और ईडी की कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे।