
0 हेड की फिफ्टी; सिमरजीत-हर्षल को 2-2 विकेट
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-18 में जीत से शुरुआत की है। टीम ने रविवार के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया।
हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन का स्कोर बनाया। फिर राजस्थान को 242 रन के स्कोर पर रोक दिया। सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके। हैदराबाद ने लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
रन चेज में राजस्थान रायल्स की ओर से ध्रुव जुरेल ने 70 रन और संजू सैमसन ने 67 रन की पारियां खेलीं। फिर शिमरोन हेटमायर (42 रन) और शुभम दुबे (34 रन) ने फिफ्टी पार्टनरशिप करके स्कोर 200 पार पहुंचाया, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।
हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने 106 रन बनाए, उन्होंने 45 बॉल पर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। ट्रैविस हेड ने 67, हेनरिक क्लासन ने 34, नीतीश रेड्डी ने 30 और अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए। राजस्थान से तुषार देशपांडे ने 3 और महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए। ईशान किशन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
हैदराबाद-राजस्थान मैच का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट : एडम जम्पा।
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: संजू सैमसन।