Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 इनमें 25 लाख का इनामी सुधाकर ढेर
0 3 शव और इंसास राइफल बरामद 

दंतेवाड़ा/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ ​​सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है। 

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से इंसास राइफल, 303 राइफल, 12 बोर राइफल समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बस्तर रेंज में जवानों ने 2025 में मुठभेड़ में 100 नक्सलियों को मार गिराया है।
 
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के गीदम थाना इलाके के ग्राम गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सल कैडर्स की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम को भेजा गया था। मंगलवार को सुबह 8 बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग हुई। एनकाउंटर में 3 पुरुष नक्सली मारे गए हैं। इनमें सिर्फ सुधाकर की पहचान हुई है। सुधाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था, जबकि मारे गए 2 अन्य नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है।

सर्च ऑपरेशन जारी
वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अभी कुछ इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्चिंग के बाद डिटेल में जानकारी दी जाएगी। 83 दिनों में अलग-अलग मुठभेड़ों में 100 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

4 दिन पहले इसी इलाके में 30 नक्सली मारे गए थे
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर 4 दिन पहले दो मुठभेड़ में फोर्स ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था। दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए थे। नक्सलियों को उनके टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन) माह में ही सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। सूत्रों के अनुसार पुलिस की यह कार्रवाई एक हफ्ते पहले सरेंडर किए नक्सली दिनेश मोड़ियाम की निशानदेही पर की गई थी।

tranding
tranding