Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 अरब सागर में एंटी शिप-एंटी एयरक्राफ्ट युद्धाभ्यास

नई दिल्ली/सूरत। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। न्यूज एजेंसी ने डिफेंस सोर्स के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ से फोन पर बात की। हालांकि इसकी डिटेल सामने नहीं आई है।

इस बीच नेवी का जंगी जहाज आईएनएस-सूरत गुरुवार को पहली बार सूरत के हजीरा पोर्ट पर तैनात किया गया है। यहां नेताओं और नेवी अफसरों ने इसका स्वागत किया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इंडियन नेवी ने अपने सभी वॉरशिप को अलर्ट पर रखा है। अरब सागर में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग की प्रैक्टिस की गई। गुजरात के नजदीक कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट पर रखा गया है।

आतंकवाद के खात्मे तक हमारी लड़ाई जारी रहेगीः शाह
अमित शाह बोले- आतंकियों को चुन-चुन के मारेंगे। आतंक पर हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है। इसे जड़ से उखाड़ देंगे। हमला करन वाले आतंकी बचेंगे नहीं। आतंकवाद के खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी।

पाकिस्तान ने सेना तैनात की, चीन से मिली तोपें भी शामिल
उधर, पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकियों पर अपने झंडे फिर लगा दिए हैं। एक दिन पहले पाक ने चौकियों से झंडे हटा दिए थे। पाकिस्तान ने भारत की सीमा से सटे इलाकों में अपनी सेना और हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान ने राजस्थान के लॉन्गेवाला और बाड़मेर के पास एयर डिफेंस सिस्टम, तोपें और रडार तैनात किए हैं। पाकिस्तान की वायुसेना फिलहाल तीन बड़े युद्ध अभ्यास कर रही है। पाकिस्तान की सेना को चीन से नई एसएच-15 तोपें भी मिल रही हैं, जिन्हें अब सीमा के पास तैनात किया जा रहा है।

कैप्टन शोरे बोले- आईएनएस सूरत लेकर आना गर्व की बात
नौसेना के कमांड अधिकारी कैप्टन संदीप शोरे ने कहा कि देश के सबसे उन्नत और शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक आईएनएस सूरत को सूरत लेकर आना मेरे लिए गर्व की बात है। जिस तरह से शहर में उनका और युद्धपोत का स्वागत किया गया, वह पूरे दल के लिए सम्मान की बात रही। कैप्टन संदीप शोरे ने बताया कि यह युद्धपोत विध्वंसक श्रेणी में आता है और इसे मल्टी-मिशन ऑपरेशनों के लिए तैयार किया गया है। यह पनडुब्बी, जहाज, विमान जैसे किसी भी लक्ष्य को निशाना बना सकता है और इसके साथ हेलिकॉप्टर भी तैनात रहते हैं। यह युद्धपोत भारतीय नौसेना की ताकत और तकनीकी दक्षता का प्रतीक है। युद्धपोत में आधुनिक हथियार प्रणाली, रडार, और मिसाइलें लगी हैं जो इसे समुद्री सुरक्षा के लिए बेहद प्रभावी बनाती हैं। सूरतवासियों ने इस मौके पर भारतीय नौसेना के जवानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। युद्धपोत के आगमन से शहर में देशभक्ति और गौरव का माहौल देखा गया।

नए अपडेट्स
0 भारत-पाक सीमा के फॉरवर्ड पोस्ट्स पर पाकिस्तान ने सेना तैनात कर दी हैं। इसमें चीन से मिली तोपें भी शामिल हैं।
0 नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) चीफ सदानंद दाते गुरुवार दोपहर पहलगाम पहुंचे। वह तीन घंटे बायसरन में रहे।
0 प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की है कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए।
0 अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से शरीफ ने यह भी कहा कि भारत के उकसाने वाले रवैया से क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं।