
0 अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा की
नई दिल्ली/वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने आज भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की। पीट हेगसेथ ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों के लिए संवेदना जाहिर की। हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के मजबूत समर्थन को दोहराया।
वहीं भारतीय रक्षामंत्री ने बताया कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और आर्थिक मदद देने का इतिहास रहा है। ग्लोबल कम्युनिटी के लिए यह जरूरी है कि वह आतंकवाद के ऐसे हमलों की साफ तौर पर एक स्वर में निंदा करे।
श्री सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को बताया कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्त पोषण करने का इतिहास रहा है।
रक्षा मंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए नृशंस आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। श्री हेग्सेथ ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता में खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के मजबूत समर्थन को दोहराया। बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने श्री हेग्सेथ को बताया कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्त पोषण करने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक समुदाय के लिए आतंकवाद के ऐसे जघन्य कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करना और उन्हें उजागर करना महत्वपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले के बाद से भारत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विश्वास में लेने के साथ साथ आतंकवाद को बढावा देने के लिए पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा करने के उद्देश्य से राजनयिक स्तर पर बड़ी कवायद में जुटा है।