
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला से जुड़े गिरोह के सदस्यों द्वारा 2024 में राजस्थान के नीमराणा होटल में गोलीबारी की जांच के सिलसिले में शनिवार को राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 10 जगहों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
एजेन्सी के अनुसार पिछले वर्ष 8 सितंबर को लोगों को आतंकित करने और धमकाने के उद्देश्य से किये गये इस हमले में दो हमलावरों ने होटल हाईवे किंग के परिसर के चारों ओर 35 गोलियां चलाई थी। बाद में दोनों हमलावरों की पहचान बांबिया गिरोह के सदस्यों के रूप में की गई जिनका डल्ला के आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क से संबंध था। उन्होंने प्रतिबंधित हथियारों का इस्तेमाल किया था और होटल के मालिक और मैनेजर को जबरन वसूली के लिए धमकाया था। मैनेजर को पहले भी अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कई धमकी भरे कॉल आ चुके थे।
एनआईए ने उसी वर्ष दिसंबर में इस हमले की जांच अपने हाथ में ले ली थी और हिंसक आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में लगे आरोपियों तथा संदिग्धों के परिसरों में की गई तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी। एनआईए की जांच के अनुसार ये आरोपी नामित आतंकवादी अर्श डल्ला और उसके सहयोगी दिनेश गांधी के इशारे पर हिंसा और आतंक के कृत्यों को अंजाम देने में शामिल थे। एनआईए की जांच से पता चला है कि डल्ला के सहयोगी प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों के लिए धन जुटाने के लिए इस तरह के आतंकवादी और हिंसक कृत्यों के माध्यम से जबरन वसूली का सहारा ले रहे हैं।