Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 तेलंगाना के सीएम, पूर्व सीएम के शांति वार्ता पहल पर कहा- ये गर्व की बात

जगदलपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य में नक्सलियों ने 6 महीने तक युद्धविराम की घोषणा कर दी है। तेलुगु कैडर के नक्सली और नक्सल संगठन के प्रवक्ता जगन ने प्रेस नोट जारी कर युद्धविराम का ऐलान किया है। जगन ने तेलुगु भाषा मे प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें लिखा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और कविता ने भी शांति वार्ता के लिए पहल की थी। ये गर्व की बात है। शांति वार्ता के लिए शांति समिति का भी गठन किया गया था।

उन्होंने लिखा कि राज्य के कई बुद्धिजीवी वर्ग और मशहूर हस्तियां इसी मुद्दे पर अभियान चला रहे हैं। वार्ता प्रक्रिया को राज्य और देश में लोकतांत्रिक माहौल लाने के प्रयास के रूप में समझा जाना चाहिए। इन प्रयासों को सकारात्मक प्रभाव देने के लिए छह महीने तक युद्धविराम की घोषणा कर रहे हैं। सरकार से शांति वार्ता के लिए नक्सलियों ने अब तक कुल 4 पत्र जारी किए है।
इससे पहले नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने दो बार और नक्सलियों के डीकेएसजेडसीएम रूपेश ने दो बार पत्र जारी किया था। वहीं अब जगन का यह 5वां पत्र है जिसमें 6 महीने तक युद्धविराम की घोषणा करने की बात लिखी हुई है।

शांति वार्ता के लिए अब तक 4 लेटर
सरकार से शांति वार्ता के लिए नक्सलियों ने अब तक कुल 4 लेटर जारी किया है। इससे पहले नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने दो बार और नक्सलियों के डीकेएसजेडसीएम रूपेश ने दो बार पत्र जारी किया था। वहीं अब जगन का यह 5वां पत्र है, जिसमें 6 महीने तक युद्धविराम की घोषणा करने की बात लिखी हुई है।

पिछले लेटर में अभय ने कही थी ये बात
नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के लीडर अभय ने सरकार से अपील की थी कि, शांति वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाएं। शांति वार्ता को लेकर मैंने केंद्रीय कमेटी की ओर से 28 मार्च को ही बयान जारी किया था। दंडकारण्य के उत्तर पश्चिम जोन की तरफ से साथी रूपेश की तरफ से 2 प्रेस विज्ञप्ति भी जारी हुई है। हमने हमारी पीएलजीए को सशस्त्र कार्रवाई को रोकने के आदेश जारी किए हैं।

नक्सली जगन ने प्रेस नोट जारी किया है।