
0 सीआरपीएफ के 300 जवानों ने घेरकर मारा
0 सुकमा में भी एक नक्सली मारे जाने की खबर
दंतेवाड़ा/सुकमा। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के सी-60 कमांडोज ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के 300 जवानों की टीम ने जंगल के बीच नक्सलियों को घेरकर मारा है। बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। मामला कवांडे और नेलगुंडा इलाके का है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह नेलगुंडा इलाके में नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लगभग 2 घंटे से रुक-रुककर गोलीबारी हुई। सर्चिंग के दौरान 4 नक्सलियों के शव, एक सेल्फ लोडिंग राइफल, एक 303 राइफल और एक भरमार बंदूक बरामद की गई। इसके अलावा मौके से वॉकी-टॉकी और नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया।
वहीं सुकमा में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रुक-रुककर फायरिंग हुई। मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है।
2 दिन पहले 27 नक्सली मारे
सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर बुधवार सुबह पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें 27 नक्सलियों को मार गिराया गया। इसमें 10 करोड़ का इनामी नक्सली बसवा राजू भी शामिल है। वहीं एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से कोबरा बटालियन का एक और डीआरजी के 2 जवान शहीद हो गए। सुकमा डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की टीम ऑपरेशन पर निकली थी। मामला तुमरेल क्षेत्र का है।