
0 रिपोर्ट में दावा- भारतीय हमले के दौरान लाचार हो गई थी पाकिस्तानी वायुसेना
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तानी एयरफोर्स को हुआ है। न्यूज एजेंसी ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत के हमले के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना लाचार हो गई थी। उसे समझ में ही नहीं आ रहा था कि हमले का बचाव कैसे किया जाए।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने हवा से दागी जाने वाली क्रूज मिसाइलों, लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों और अलग-अलग तरह के घूमते रहने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया। रक्षा सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि भारतीय वायुसेना ने लगातार चार दिन तक पाकिस्तान में बहुत सटीक हमले किए। इस हमले से पाकिस्तान को इतना नुकसान हुआ है कि उबरने में उसे कम से कम 5 साल लग जाएंगे।
भारत ने पाक एयर डिफेंस पर सबसे पहला हमला किया
भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ी लड़ाई 9 और 10 मई की रात को हुई, जो 10 मई की दोपहर तक चली। भारत ने इस दौरान पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में बने एयरबेस को निशाना बनाया। भारत ने इस दौरान यह संदेश दे दिया वह कहीं भी जा सकता है और पाकिस्तान उसे रोक नहीं सकता। भारतीय वायुसेना ने तय किया था कि सबसे पहले पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को खत्म किया जाएगा। ये पाकिस्तान की पूरी सीमा पर तैनात था, इसमें पुराने अमेरिकी और चीनी रडार सिस्टम और चीन से मिली सतह से हवा में मार करने वाली एचक्यू-9 मिसाइलें शामिल थीं, जिनकी मारक क्षमता 250 किलोमीटर से ज्यादा थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी पंजाब में मौजूद रडार स्टेशनों पर हमला किया और इन्हें नष्ट करने के लिए हैरोप और हार्पी ड्रोन इस्तेमाल किया। करीब चार से पांच रडार स्टेशन और एक चीनी मिसाइल सिस्टम का लॉन्चर भारत ने तबाह कर दिया।
लाहौर जैसे बड़े शहर में एयर डिफेंस सिस्टम को खत्म कर दिए जाने के बाद पाकिस्तान की एयर फोर्स की निगरानी क्षमता काफी घट गई।
आतंकियों के ठिकानों पर हमले से शुरुआत
भारत ने पाकिस्तान पर हमले की शुरुआत 6 और 7 मई की रात से की। भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया था। इन ठिकानों में पाकिस्तान के पंजाब राज्य के बहावलपुर और मुरीदके जैसे इलाके भी शामिल थे।
इसके जवाब में 8 मई की शाम को पाकिस्तान ने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम पर हमला करने की कोशिश की। उसने तुर्किये और चीन के ड्रोन का इस्तेमाल किया, लेकिन इसमें उसे कामयाबी नहीं मिली।
भारत की वायु रक्षा पूरी तरह से एक्टिव थी और छोटे हथियारों से लेकर बड़े एयर डिफेंस सिस्टम तक हर हथियार तैयार था। इन हथियारों ने पाकिस्तान के ड्रोन को काफी नुकसान पहुंचाया।
भारतीय सेना ने भी सीमा के दूसरी तरफ भारी तोपों और रॉकेट लॉन्चरों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान की सेना को बुरी तरह से उलझा कर रखा और उसे बड़ा नुकसान पहुंचाया।