
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में दुपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री घटना गंभीर आर्थिक संकट की तरफ इशारा करता है और इससे स्पष्ट है कि देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आम लोगों को सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
श्री गांधी ने गुरुवार को कहा कि एक तरफ वाहनों और मोबाइल जैसी आवश्यक वस्तु की बिक्री घट रही है तो दूसरी तरफ शिक्षा, मकान का किराया और घरेलू काम की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिसमें आम आदमी पिस रहा है और सरकार आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के कोई प्रयास नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा, “पिछले एक साल में दुपहिया वाहन की बिक्री 17 प्रतिशत और कार की बिक्री 8.6 प्रतिशत घट गई है।