
0 बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में मुठभेड़
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें 8 लाख का इनामी डिप्टी कमांडर और स्नाइपर सोढ़ी कन्ना मारा गया। सर्चिंग के दौरान उसका शव और 303 राइफल बरामद हुआ है।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि, जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिस पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को 4 जुलाई से सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ होती रही। मुठभेड़ खत्म होने पर सर्चिंग के दौरान सोढ़ी कन्ना का शव और हथियार बरामद हुआ।
मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्री
303 राइफल और 5 जिंदा राउंड, एके-47 मैग्जीन और 59 जिंदा राउंड, माओवादी वर्दी
कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, नक्सली साहित्य, रेडियो और दैनिक उपयोग की सामग्री।
18 महीने में 415 हार्डकोर नक्सली ढेरः आईजी
आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि, साल 2024 में प्राप्त निर्णायक सफलताओं को आगे बढ़ाते हुए 2025 में भी सुरक्षा बल सघन, रणनीतिक और निरंतर अभियानों में जुटे हैं। पिछले 18 महीनों में अब तक 415 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए। यह सुरक्षा बलों की कुशल योजना और साहसिक कार्रवाई का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और दुर्गम पहाड़ियों के बावजूद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ सहित सभी बल मनोयोग से ऑपरेशन चला रहे हैं। यह अभियान माओवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है।
