Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 आपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा है कि देश को पाकिस्तान से ज्यादा खतरा चीन से है जो हमारी जमीन छीनने के साथ-साथ हमारा व्यापार भी छीन रहा है।
श्री यादव ने लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि अगर हमें सीमा पर शांति चाहिए तो इसके लिए चीन से निपटना जरुरी है। उससे अपनी जमीन वापस लेनी है और जिस तरह से वह पाकिस्तान की मदद कर रहा है और व्यापारिक मोर्चे पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है उससे इन सभी मोर्चों पर निपटना जुरुरी है।
उन्हाेंने सरकार से कहा कि हर बार आप चूक कहकर जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं। पहले जो स्थिति थी वहां तक सरकार अभी नहीं पहुंच पायी है। पहले जहां सेना पेट्रोलिंग करती थी वहां अभी सेना नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए असली खतरा चीन है, पाकिस्तान नहीं। चीन हमारी जमीन छीनने के साथ ही हमारे व्यापार को भी छीन रहा है। हमारे आत्मनिर्भर के नारे की समीक्षा की जानी चाहिए और देखना होगा कि कहीं हम कुछ उद्योगपतियों को ही तो लाभ नहीं पहुंचा रहे हैं।
सपा नेता ने कहा कि अगर पाकिस्तान हमारे लिए खतरा है तो चीन तो उससे बड़ा खतरा है और उससे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। उनका कहना था कि विदेश मंत्री कह रहे थे हम अच्छे पुल बना रहे हैं और सड़कें बहुत अच्छी बना रहे हैं और सीमा पर जितना विकास होगा उससे हमारी सीमाएं ज्यादा सुरक्षित होना चाहिए। रक्षा का बजट हमारे सकल घरेलू उत्पाद के तीन फीसदी के बराबर होना चाहिए। रक्षा के नाम पर दुनिया में निवेश करने की बात सरकार करती है, लेकिन निवेश के लिए उसे आयोजन करना चाहिए और देश में एक्सपो लगाए जाने चाहिए। सरकार को खुद देश की सुरक्षा के लिए और अधिक उत्साह से काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सेना ने जिस शौर्य का परिचय देश के लिए दिया है उसके लिए सेना बधाई की पात्र है। सेना की वीरता का पूरा देश सम्मान करता है, लेकिन सेना की बहादुरी का राजनीतिक लाभ नहीं लिया जाना चाहिए। हर बात पर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास नहीं होना चाहिए। उनका कहना था कि आखिर एन्काउंटर कल ही क्यों हुआ है। पुलवामा में जो वाहन आया था उसे आज तक क्यों नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगर आज भी चाहे तो पुलवामा में आये वाहन का पता लगा सकती है।
श्री यादव ने कहा कि सुखोई और हरकुलिस विमान सड़कों पर उतारा गया है वह परिकल्पना समाजवादी पार्टी की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस हरकुलिस विमान से सड़क पर उतरे हैं उसकी भूमिका में समाजवादी पार्टी है। उन्होंने पाकिस्तान के साथ सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि सैन्य कार्रवाई रोकने का काम किसने किया है।