Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राजस्थान के 15 जिलों में स्कूल बंद

नई दिल्ली। देशभर में बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एमपी में भोपाल 34 जिलों में भारी बारिश हो रही है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार देर रात बादल फटा। अब तक 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लापता हैं। 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन बंद हो गया है। भूस्खलन और पानी के तेज बहाव से कई घरों में मलबा घुस गया।

राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही में घरों तक में पानी घुस गया है। टोंक-चित्तौड़गढ़ में बारिश से हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। भीलवाड़ा के बिजौलिया इलाके में सड़कों पर नाव चल रही है। बाढ़ में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है। आज राज्य के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसके चलते 15 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी है।

राजस्थान के फुलेरा में पानी से बचने लोगों के कंधे पर बैठे विधायक
फुलेरा से कांग्रेस विधायक विद्याधर सिंह चौधरी विपक्ष के निशाने पर हैं। उन पर आरोप है कि वो पानी से घिरे लोगों की परेशानी देखने के लिए लोगों के कंधे पर चढ़ गए। सांभर एरिया में हुए जलभराव की स्थिति देखने के लिए स्थानीय विधायक लोगों के कंधे पर बैठ गए थे।

मप्र के रायसेन में घरों में पानी घुसा, सड़कों पर 3 फीट तक जलभराव
मध्यप्रदेश के रायसेन में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी है। इससे शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पानी भर गया है। सड़कों पर तीन फीट तक जलभराव है। घरों में रखे सामान पानी में डूब गए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।

दिल्ली के सिविल लाइंस में दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत
दिल्ली में भारी बारिश के बाद सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार को दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। 2 लोग घायल हैं। भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।