Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 खरसिया के ग्राम ठुसेकेला में कुल्हाड़ी से हत्या, सिर-गले पर वार
0 बदबू आई तो ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, कब्र खोदकर निकाले शव

खरसिया/रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठेसेकेला में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्यारों ने पति-पत्नी और 2 बच्चों को कुल्हाड़ी से मारकर घर की बाड़ी में ही दफनाया दिया। बंद घर से बदबू आने पर इसका पता चला। पुलिस ने चारों शव को बाहर निकाल लिया है। आशंका है कि इस दिल दहला देने वाली हत्या को चार दिन पहले अंजाम दिया गया था। सबूत मिटाने की कोशिश में हत्यारे ने चारों शवों को उसी के घर में ही दफना दिया, लेकिन बदबू फैलने लगी और पड़ोसी ने पुलिस को इसकी खबर दी। 

मृतकों की पहचान पति बुधराम उरांव, पत्नी सोहद्रा, बेटा अरविंद और बेटी शिवांगी उरांव के रूप में हुई है। हत्या किसने और क्यों की है, इसका पता नहीं चल सका है। बुधराम राजमिस्त्री का काम करता था। पुलिस जांच में जुटी गई है।

फोरेंसिक अधिकारी ने बताया कि सोते हुए हालत में सिर और गले पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है। फिर खींचते हुए बाड़ी में ले गए। बाड़ी में गड्ढा खोदकर सड़े हुए पैरा से शवों को ढक दिया गया था। चारों के सिर और गले पर चोट के निशान हैं।

पिछले 4 दिनों से बंद पड़ा था घर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में बुधराम उरांव का घर पिछले 4 दिनों से बंद पड़ा था। अंदर से तेज बदबू आने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग-स्क्वॉयड की टीम को भी बुलाया गया। घर के कमरे को खोलने पर अंदर जगह-जगह खून के छींटे दिखाई दिए। जमीन में दफनाने जैसे निशान भी पाए गए। कब्र खोदने पर अंदर से पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव बरामद हुए। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

घर से बाहर थी एक बेटी इसलिए बच गई
स्थानीय महिला भुवनेश्वरी यादव का कहना है कि घर बंद पड़ा था। आसपास के किसी लड़के ने अंदर देखा तो उसे खून के धब्बे दिखाई दिए। इसके बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गई। बदबू फैलने लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

घर के अंदर हत्या, बाड़ी में दफनाया
एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक गुरुवार सुबह सूचना मिली थी की एक घर में खून के धब्बे दिखे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला की पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गई है। घर के अंदर ही कुल्हाड़ी से मर्डर करने के बाद पीछे बाड़ी में शव दफनाया गया था।

गृह मंत्री को बर्खास्त करेंः भूपेश बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा 'जब गृहमंत्री (विजय शर्मा) ‘एजेंडा फिल्म’ को देखने और उसके प्रमोशन में व्यस्त हैं, ठीक उसी समय रायगढ़ से बहुत दुखद खबर आ रही है। एक आदिवासी परिवार के चार लोगों की हत्या करके बाड़ी में दफना दिया गया है। पति, पत्नी सहित 2 बच्चों की लाश गोबर के ढेर में मिली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अगर गंभीरता से कानून व्यवस्था पर विचार करना है तो सबसे पहले 'रीलबाज' गृहमंत्री को बर्खास्त करें।'

2 बच्चों को भी कुल्हाड़ी से मारकर बाड़ी में दफना दिया गया, ये तस्वीर अरविंद की है।

6 साल की शिवांगी की भी हत्या कर दी गई है। उसकी लाश बाड़ी में दफन मिली।

tranding
tranding