Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 जितेंद्र यादव राजनांदगांव कलेक्टरबनाए गए 
0 रोहित यादव नए जनसंपर्क विभाग के सचिव बनाए गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव विकासशील के पदभार ग्रहण करते ही 14 आईएएस अफसरों के विभागीय प्रभार में फेरबदल किया गया है। जितेंद्र यादव राजनांदगांव कलेक्टर बनाए गए हैं। वहीं पी.दयानंद जनसंपर्क विभाग से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर डॉ रोहित यादव की एंट्री हुई है।

जारी आदेश के मुताबिक कई वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं कुछ अधिकारियों को उनके मौजूदा प्रभारों से मुक्त भी किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार ने आदेश जारी किया है। इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है।

आईएएस सुब्रत साहू​​ को अतिरिक्त प्रभार ​​​​​
आदेश के अनुसार आईएएस  रेणु जी. पिल्ले (1991 बैच) को अध्यक्ष व्यापमं के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार उनको सौंपा गया है। वहीं, सुब्रत साहू (1992 बैच) को 1 अक्टूबर से सेवानिवृत्त हो रहे टोपेश्वर वर्मा की जगह अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएएस सोनमणि बोरा (1997 बैच) को प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ. रोहित यादव (2002 बैच) को सचिव, जनसंपर्क विभाग पदस्थ किया गया है। साथ ही ऊर्जा, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और सीएसपीजीसीएल, सीएसपीडीसीएल के अध्यक्ष का दायित्व जारी रहेगा। वहीं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पी. दयानंद (2006 बैच) को इस दायित्व से मुक्त किया गया है।

चंपावत को विमानन विभाग की जिम्मेदारी
आईएएस अविनाश चंपावत (2003 बैच) को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है, जबकि आईएएस मुकेश कुमार बंसल (2005 बैच) को सचिव विमानन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। आईएएस अंकित आनंद (2006 बैच) को सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग तथा पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं आईएएस भुवनेश यादव (2006 बैच) को योजना और 20 सूत्रीय कार्यक्रम का प्रभार, आईएएस कुलदीप शर्मा (2014 बैच) को राज्य वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। आईएएस रवि मित्तल (2016 बैच) को संचालक विमानन और डॉ. फरिहा आलम (2016 बैच) को संचालक खाद्य के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी तरह आईएएस लोकेश कुमार को श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

जितेंद्र यादव बनाए गए राजनांदगांव कलेक्टर
जिला स्तर पर भी बदलाव हुए हैं। कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से उनकी जगह आईएएस जितेंद्र यादव (2019 बैच) को कलेक्टर राजनांदगांव बनाया गया है, जबकि पठारे अभिजीत बबन (2022 बैच) को सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ पदस्थ किया गया है।

14 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी
1. रेणु जी पिल्लेः माध्यमिक शिक्षा मंडल, अध्यक्ष, अतिरिक्त प्रभार। 
2. सुब्रत साहूः राजस्व मंडल बिलासपुर, अध्यक्ष, अतिरिक्त प्रभार। 
3. सोनमणि बोराः विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, प्रमुख सचिव, अतिरिक्त प्रभार। 
4. डॉ. रोहित यादवः जनसंपर्क, सीएसपीजीसीएल और सीएसपीडीसीएल सचिव, अतिरिक्त प्रभार
5. अविनाश चंपावतः धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, सचिव, अतिरिक्त प्रभार। 
6. मुकेश कुमार बंसलः विमानन विभाग, सचिव अतिरिक्त प्रभार। 
7. अंकित आनंदः सचिव / सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्यिक कर (पंजीयन), पर्यावरण संरक्षण मंडल, अतिरिक्त प्रभार। 
8. भुवनेश यादवः योजना-आर्थिक-सांख्यिकी विभाग/20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, सचिव, अतिरिक्त प्रभार। 
9. कुलदीप शर्माः छ.ग. राज्य वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, प्रबंध संचालक, अतिरिक्त प्रभार।
10. रवि मित्तलः विमानन विभाग, संचालक, अतिरिक्त प्रभार। 
11. डॉ. फरिहा आलमः स्कूल शिक्षा विभाग, संयुक्त सचिव, अतिरिक्त प्रभार। 
12. जितेंद्र यादवः राजनांदगांव कलेक्टर। 
13. लोकेश कुमारः श्रम विभाग, उप सचिव, अतिरिक्त प्रभार। 
14. पठारे अभिजीत बबनः सीईओ, जिला पंचायत रायगढ़। 

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का भी ट्रांसफर
राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। रामप्रसाद चौहान को समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हेमिन बाघे को जनसंपर्क विभाग में पदस्थ किया गया है।