
0 केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों को कवर करने वाली रेलवे परियोजनाओं को दी मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों को कवर करने वाली रेलवे की चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिनसे भारतीय रेलवे का मौजूदा नेटवर्क लगभग 894 किलोमीटर बढ़ जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इन चारों परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बैठक के बाद रेल और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि इन पर करीब 24,634 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि जिन परियोजनाओं को इसमें शामिल किया गया है उनमें महाराष्ट्र में वर्धा-भुसावल खंड पर तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण है। इस परियोजना की लंबाई 314 किलोमीटर है। दूसरी छत्तीसगढ़ की गोंदिया-डोंगरगढ़ की चौथी लाइन है जिसकी लंबाई 84 किलोमीटर है।
रेल मंत्री ने बताया कि गुजरात और मध्य प्रदेश के वडोदरा - रतलाम की तीसरी और चौथी लाइन की परियोजना है जिसकी लंबाई 259 किलोमीटर है। चौथी परियोजना के तहत मध्य प्रदेश में इटारसी - भोपाल- बीना मार्ग पर 237 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन का निर्माण किया जाएगा।
श्री वैष्णव ने कहा कि परियोजना में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्यों के 18 जिलों को कवर करने वाली इन चार परियोजनाओं पर काम पूरा होने के बाद देश में रेल नेटवर्क करीब 894 किमी तक बढ़ जाएगा। स्वीकृत मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना से लगभग 100 किमी तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी और 3,633 गाँव की लगभग 85.84 लाख आबादी को इसका फायदा होगा।