Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 एक घायल मजदूर रायपुर रेफर
0 लोहा गलाने के दौरान हादसा  
रायगढ़। रायगढ़ जिले के एनआरवीएस फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह फर्नेस ब्लास्ट होने से 3 मजदूर झुलस गए। इनमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है। वहीं दो मजदूरों को जिले के जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तराईमाल स्थित एनआरवीएस प्लांट में हर दिन की तरह फर्नेस में लोहे को गलाने का काम चल रहा था, तभी वह अचानक ब्लास्ट हुआ। घटना सुबह लगभग 7 बजे हुई, जब पास में काम कर रहे मजदूर ब्लास्ट की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि गांव के कई घरों की खिड़कियां तक हिल गई और लोग डरकर घर से बाहर निकल आए। 

घायलों का इलाज जारी
गंभीर रूप से घायल रामनारायण यादव (40) यूपी के आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं। इसके अलावा दो अन्य मजदूर भी झुलस गए। घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और प्लांट अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। घटना के बाद घायल मजदूरों को तुरंत जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने रामनारायण यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया, जबकि दो अन्य मजदूरों का इलाज वहीं जारी है।

मामले में जांच की जा रही है
इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि तराईमाल स्थित एनआरवीएस प्लांट में हादसा हुआ है। 1 मजदूर गंभीर है और 2 मामूली रूप से झुलसे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में पूछताछ करते हुए आगे की जांच कर रही है। हादसे की पुलिस की और औद्योगिक सुरक्षा विभाग की टीम धमाके के कारणों की जांच में जुट गई है। 

tranding