0 बीसीसीआई ने कहा- टीम में रहना है तो घरेलू क्रिकेट खेलो
मुंबई। रोहित शर्मा 7 साल बाद विजय हजार ट्रॉफी खेलेंगे। उन्होंने आखिरी बार 2018 में टूर्नामेंट खेला था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को टूर्नामेंट में अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है।
हालांकि विराट कोहली ने अभी तक दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) को इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी।
इससे पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से कहा था कि वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए उन्हें घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना होगा। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी। बीसीसीआई ने कहा कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि अगर वे भारत के लिए खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच विजय हजारे ट्रॉफी
विजय हजारे ट्रॉफी डोमेस्टिक कैलेंडर में होने वाला एकमात्र वनडे टूर्नामेंट हैं। इस टूर्नामेंट को 3 से 9 दिसंबर के बीच होने वाली भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज और 11 जनवरी से शुरू होने वाली भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बीच रखा गया है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वापसी की
38 साल के रोहित और 37 साल के कोहली ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। दोनों ने लगभग सात महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। सीरीज के आखिरी मैच में कोहली-रोहित ने नाबाद 168 रन जोड़े के भारत को जीत दिलाई थी। रोहित सीरीज में 202 रन बनाकर टॉप स्कोरर थे। एक फिफ्टी और एक शतक भी लगाया था। वहीं कोहली ने शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद वापसी करते हुए नाबाद 87 रन बनाए थे।