Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 गढ़चिरौली में 11, कांकेर में 4 ने डाले हथियार
0 सभी पर कुल 1.5 करोड़ का इनाम था
कांकेर/गढ़चिरौली। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर एक्टिव 15 नक्सलियों ने बुधवार को कांकेर और गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर केंद्र और राज्य सरकारों ने कुल 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित किया था। इनमें कुख्यात नक्सली विनोद शयाना भी शामिल है।

इसमें से 11 नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण किया। इन पर कुल 82 लाख रुपए का इनाम था। वहीं, 2 महिला समेत 4 नक्सलियों कांकेर में सरेंडर किया। इन पर 23 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

गढ़चिरौली में 4 नक्सलियों ने वर्दी और हथियार भी सौंपे

गढ़चिरौली जिले में 11 सीनियर और हार्डकोर नक्सलियों ने महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के सामने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वालों में 2 डीवीसीएम, 3 पीपीसीएम, 2 एसीएम और 4 सदस्य रैंक के माओवादी शामिल हैं।
इन सभी पर राज्य और केंद्र सरकार की ओर से कुल 82 लाख रुपए का इनाम था। इनमें से 4 नक्सलियों ने अपनी वर्दी और हथियार भी पुलिस को सौंप दिए। ये सभी नक्सली छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर सक्रिय थे।

डीवीसीएम रमेश उर्फ भीमा ने भी डाले हथियार
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सबसे बड़ा नाम 57 साल के रमेश उर्फ भीमा उर्फ बाजू गुड्डी लेकामी का है, जो भामरागढ़ एरिया का डिवीजनल कमेटी सदस्य था। अन्य सरेंडर करने वाले नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, कांकेर और नारायणपुर जिलों के हैं। सरेंडर नक्सलियों में रमेश के अलावा भीमा उर्फ सीटू उर्फ किरण हिडमा कोवासी (डीवीसीएम ), पोरीये उर्फ लकी अदामा गोटा (पीपीसीएम), रतन उर्फ सन्ना मासु ओयाम (पीपीसीएम), कमला उर्फ रागो इरिया वेलाडी (पीपीसीएम), पोरीये उर्फ कुमारी भीमा वेलाडी, रामजी उर्फ मुरा लच्छू पुंगाटी (एसीएम), सोनू पोडियाम उर्फ अजय, प्रकाश उर्फ पांडू पुंगाटी, सीता उर्फ जैनी टोंडे पालो और साईनाथ शंकर माडे शामिल हैं।

कांकेर में 23 लाख के 4 नक्सली कैडर ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुनर्वास योजना के तहत पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला के सामने 2 महिला समेत 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन चारों नक्सलियों पर सरकार की ओर से 23 लाख रुपए का इनाम घोषित था। ये नक्सली कैडर उत्तर बस्तर डिवीजन, डीके टेक्निकल टीम और गढ़चिरौली डिवीजन से हैं।

नक्सली हिंसा छोड़कर समाज में लौटेंः कांकेर एसएसपी
कांकेर एसएसपी आईके एलिसेला ने कहा कि सरकार की नीति नक्सली कैडरों को समाज में वापस लाने के लिए मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि नक्सली हिंसा छोड़कर समाज में सुरक्षित और सम्मान के साथ जीवन बिताएं।

tranding