Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बिलासुपर, राजनांदगांव और दुर्ग जिला कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई
0 बीडीएस-डॉग स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा
रायुपर/दुर्ग/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के 3 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल आने के बाद हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर में दहशत और अफरा-तफरी का मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने मोर्चा संभाला, कोर्ट परिसर खाली आए और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने सर्चिंग शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार प्रदेश के बिलासुपर, राजनांदगांव और दुर्ग जिला कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ई-मेल के माध्यम से मिली धमकी की सूचना जैसे ही इन कोर्ट के न्यायाधीश, वकीलाओं और कोर्ट में मौजूद कर्मचारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। लोग कोर्ट परिसर से बाहर की ओर भागने लगे। सूचना के बाद तीनों जिला कोर्ट में पुलिस पहुंची और लोगों को सुरक्षित तरीके से कोर्ट परिसर से बाहर निकाला। न्यायाधीश और कोर्ट कर्मचारियों को भी सुरक्षित निकालकर परिसर पूरी तरह खाली करा दिए गए।

इससे पहले राजनांदगांव जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता को आधिकारिक ई-मेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भेजी थी। धमकी भरा मेल मिलते ही पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिला न्यायालय परिसर को तुरंत खाली कराया गया। सभी जजों, वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आने-जाने वाले रास्तों पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है। जिससे जीई रोड पर काफी भीड़ जमा हो गई है।
वहीं ऐहतियातन, रायपुर और धमतरी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी बम स्क्वायड और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची हैं। हर मंजिल में जांच हो रही है। परिसर में घूम रहे अनजान लोगों से पूछताछ की जा रही है। अलर्ट जारी किया गया है।

डॉग स्क्वॉड और बीडीएस ने संभाला मोर्चा
परिसर खाली होने के तत्काल बाद दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भवन और परिसर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बस डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) व डॉग स्क्वॉड ने तलाशी लेना प्रारंभ किया था। करीब दो से तीन घंटे तक प्रत्येक कोर्ट परिसर के कोने-कोने की सर्चिंग की गई है। सूत्रों के अनुसार तीनों जिलों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु या विस्फोटक आदि नहीं मिला है।

कोर्ट परिसरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है
दुर्ग, बिलासपुर व राजनांदगांव जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सर्चिंग में भले ही कुछ न मिला हो, लेकिन एतियातन तीनों जिला कोर्ट भवन और परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त सुरक्षाबल भी तैनात किया गया है।

साइबल सेल ई-मेल भेजने वालों की पड़ताल में जुटी
जिला कोर्ट परिसर में धमकी के ई-मेल किसने भेजे, कहां से आए, भारत के अंदर से भेजे गए या बाहर से भेजे गए हैं? इसको लेकर साइबर सेल पड़ताल में जुट गई है। इनकी लोकेशन पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि प्राइमरी तौर पर इन मेल को दहशत फैलाने की कोशिश माना जा रहा है, हालांकि सुरक्षा एजेंसिया किसी भी स्तर पर चूक या अनदेखी नहीं करना चाह रहीं, इसलिए इसे पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है।

सरकारी ई-मेल आईडी पर आया था धमकी का मेल
राजनांदगांव एसपी अंकिता शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को एक ई मेल कोर्ट के शासकीय मेल आईडी में आया था, जिसमें कोर्ट परिसर में आईडी प्लांट करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके तत्काल बाद मौके पर बीडीएस, डॉग स्क्वाड और पुलिस बल ने बारीकि से पड़ताल की है। अन्य जिलों से भी बीडीएस टीम डिमांड की गई है। एसपी ने बताया कि यह मेल vpn के माध्यम से शासकीय मेल आईडी में भेजा गया है। जिसे पुलिस ने जांच में लिया है।

मध्यप्रदेश के रीवा कोर्ट को भी उड़ाने की धमकी
वहीं, मध्यप्रदेश के रीवा न्यायालय में भी इसी तरह की धमकी मिली है। यह किसी संगठित साइबर हमले या बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करता है। अक्सर इस तरह की धमकियां अदालती कार्यवाही को बाधित करने या दहशत फैलाने के उद्देश्य से दी जाती हैं।

tranding
tranding
tranding