0 3 से 6 फरवरी तक नया रायपुर के फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट में होगा आयोजन
0 देश-विदेश के 125 पेशेवर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
0 छत्तीसगढ़ के 60 खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका
0 इस साल पुरस्कार राशि को बढ़ाकर 1.5 करोड़ किया गया
रायपुर। प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व खेल मंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन के आयोजन की घोषणा की। यह टूर्नामेंट पीजीटीआई का 2026 सीजन का पहला टूर्नामेंट होगा, जो 3 से 6 फरवरी तक नया रायपुर के शानदार फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिजॉर्ट में खेला जाएगा। इसमें 7 देशों के 126 पेशेवर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह इवेंट स्ट्रोक प्ले फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 18-18 होल के चार राउंड होंगे। दो राउंड के बाद टॉप 50 खिलाड़ी और टाई वाले खिलाड़ी कट में जगह बनाएंगे। इसमें छत्तीसगढ़ 60 खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा।
इस इवेंट के लिए पुरस्कार राशि जो पिछले साल पहले एडिशन में 1 करोड़ रुपये थी। इस साल दूसरे एडिशन के लिए बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी गई है। उम्मीद है कि भारत के जाने-माने प्रोफेशनल खिलाड़ी और विदेशों के कई प्रोफेशनल खिलाडी इस इवेंट में हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट हफ़्ता 1 फरवरी को प्रो-एम इवेंट के साथ शुरु होगा।
छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय खेल आयोजनों के केंद्र के रूप में उभर रहाः साव
टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री व खेल मंत्री अरुण साव ने कहा कि पिछले वर्ष आयोजित चैंपियनशिप के उद्घाटन संस्करण की अभूतपूर्व सफलता के बाद छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का आयोजन खेलों के प्रोत्साहन तथा छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय खेल आयोजनों के एक उभरते हुए केंद्र के रूप में स्थापित करने की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस प्रकार के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि पर्यटन, युवाओं की सहभागिता और राज्य के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसे आयोजनों की मेजबानी से छत्तीसगढ़ की विश्वस्तरीय सुविधाओं, उत्कृष्ट आयोजन क्षमता तथा सशक्त होती खेल संस्कृति का प्रभावी प्रदर्शन होता है।
गोल्फ टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ के लिए मील का पत्थर साबित होगा
खेल मंत्री श्री साव ने कहा कि जिस तरह से खेल विभाग गोल्फ टूर्नामेंट समेत अलग-अलग खेलों को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इससे यह छत्तीसगढ़ के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस टूर्नामेंट में कई देशों के खिलाड़ी आएंगे। इससे प्रदेश में पर्यटन व होटल उद्योग को लाभ होगा। देश-विदेश के लोग छत्तीसगढ़ व यहां की संस्कृति के बारे में जानेंगे।
छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप ने महत्वपूर्ण स्थान बना लिया हैः सीईओ अमनदीप
पीजीटीआई के सीईओ अमनदीप ओहल में कहा कि पिछले साल छत्तीसगढ़ में पीजीटीआई की पहली सफल शुरुआत के बाद, छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप ने पीजी11 कैलेंडर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। दूसरा एडिशन पूरे देश में गोल्फ के खेल को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। इसे पारंपरिक केंद्रों से आगे टियर-2 और टियर 3 शहरों तक ले जाता है, जो प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि गोल्फ एक ऐसे राष्ट्र के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है जो विकसित देश का दर्जा पाने की आकांक्षा रखता है। पीजीटीआई बोर्ड के स्पष्ट रणनीतिक मार्गदर्शन में, जिसका नेतृत्व अध्यक्ष कपिल देव और जी20 शेरपा अमिताभ कांत कर रहे हैं। यह दूर भारतीय पेशेवरों के लिए अधिक खेलने के अवसर पैदा करते हुए नए क्षेत्रों में पेशेवर गोल्फ का विस्तार करना जारी रखे हुए है। हम उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री, अरुण साव, छत्तीसगढ़ सरकार और सभी स्थानीय हितधारकों के आभारी हैं कि उन्होंने छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन के आयोजन में अपना समर्थन दिया, जिसमें पुरस्कार राशि में 50% की वृद्धि करके 1.5 करोड़ रुपये कर दी गई हैॆ। इसमें विजेता को 22.5 लाख रुपये मिलेंगे, जो 2026 पीजीटीआई सीजन के लिए एक आदर्श शुरुआत है।
एक गोल्फ कोर्स बनाने से 16 हजार करोड़ का फायदा
श्री ओहल ने बताया कि एक गोल्फ कोर्स बनाने से टूर्नामेंट आयोजन व अन्य गतिविधियों से करीब 16 हजार करोड़ का फायदा होता है। पर्यटन व होटल उद्योग को बढ़ावा मिलता है। ये एक भ्रांतियां हैं कि गोल्फ एलीट वर्ग का खेल है, लेकिन इसके ज्यादातर प्रोफेशनल खिलाड़ी मिडिल क्लास से हैं। इस बार टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के 60 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 6 से 7 स्पाट लोकल खिलाड़ियों के लिए होते हैं। मुख्य टूर्नामेंट में क्वालीफाई के लिए लोकल दो खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
नवा रायपुर का गोल्फ कोर्स मध्य भारत का पहला 18 होल कोर्स है
फेयरवे गोल्फ एंड लैक रिज़ॉर्ट, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ की नई नियोजित राजधानी शहर “नवा रायपुर” से स्थित है, जिसे अवकाश और मनोरंजन के साथ एक एकीकृत समुदाय के रूप में योजनाबद्ध किया गया था। गोल्फ कोर्स 450 एकड़ की झांझ झील के किनारे स्थित है और लगभग 500 एकड़ के जंगल से खूबसूरती से घिरा हुआ है। कोर्स का पार 69 है। यह भारत के मध्य भाग में विकसित होने वाला पहला 18-होल गोल्फ कोर्स है। ऑस्ट्रेलिया के ‘पैसिफिक कोस्ट डिज़ाइन” द्वारा डिजाइन किया गया और एसजीपीसी द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट किया गया, पैसिफिक कोस्ट डिज़ाइन ने रायपुर में एक नए आवासीय रिजॉर्ट 18-होल गोल्फ प्रोजेक्ट की मास्टर प्लानिंग और विस्तृत डिज़ाइन तैयार की। यह कोर्स इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण होगा कि 6,000 गज का गोल्फ कितना चुनौतीपूर्ण और मजेदार हो सकता है। पानी, बंकर और रिस्क / रिवॉर्ड के मौकों के साथ, यह कोर्स स्किल्स का एक सच्चा टेस्ट साबित हो सकता है।
छत्तीसगढ़ गोल्फ के बेहतरीन स्थल के रूप में उभर रहाः कपिल देव
पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के सफल पहले एडिशन ने प्रोफेशनल गोल्फ में राज्य की बढ़ती रुचि को दिखाया, और हम उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री अरुण साव, छत्तीसगढ़ सरकार और सभी स्थानीय हितधारकों के निरंतर समर्थन के कारण दूसरे एडिशन के लिए वापस आकर खुश हैं। ऐसे टूर्नामेंट हमारे प्रोफेशनल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ जैसे उभरते गोल्फिन स्थलों में खेल के विकास में भी योगदान देते हैं। हम एक और आत्यधिक प्रतिस्पर्धी इवेंट की उम्मीद करते हैं जो हमारे खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने के लिए एक मजबूत मंच देगा और इस क्षेत्र में अगली पीढ़ी के गोल्फरों को प्रेरित करेगा।
