रायपुर। पुष्प प्रकृति के अनुपम उपहार हैं और हमें जीना सिखाते हैं। शांति, खुशी, हर्ष, ऊर्जा, सुंदरता और अभिव्यक्ति के माध्यम हैं पुष्प। राजनांदगांव के आनंद वाटिका में नगर निगम के आयोजित दो दिवसीय पुष्प महोत्सव में रंग बिरंगे खुबसूरत फूलों की छटा बिखरी हुई है। नयनाभिराम फूलों के निराले अंदाज से नगरवासी मंत्रमुग्ध हैं।