इजराइल की गाजा पट्टी पर 600 एयरस्ट्राइक के बाद 103 मौतें हो चुकी है तेल अवीव। सेंट्रल इजराइल के पेट टिकवा इलाके में गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक हुआ है। यहां यहूदी कम्युनिटी के लोगों ने फिलिस्तीन के रॉकेट हमलों में पूरा इलाका बर्बाद हो चुका है। इजराइल और हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन मानता है) के बीच पिछले 5 दिन से जंग जारी है। हमास इजराइल पर अब तक 1,750 रॉकेट दाग चुका है तो बदले में इजराइल, फिलिस्तीन के कब्जे वाले गाजा पट्टी इलाके पर 600 एयरस्ट्राइक कर चुका है। इन हमलों में अब तक 103 लोगों की मौत