नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच नौ जून से दिल्ली में खेला जाना है। इससे पहले भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अभ्यास सत्र में भाग लिया। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, ऑलराउंडर एडेन मार्करम, स्पिनर शम्सी तबरेज और केशव महाराज नेट्स पर पसीना बहाते दिखे।
तेम्बा बावुमा की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में स्पिनर पर ज्यादा फोकस कर सकती है। भारतीय पिचों को ध्यान में रखते हुए कोच मार्क बाउचर की नजर में इन खिलाड़ियों से फायदा लेना होगा। पांच मैचों की सीरीज में मार्करम, शम्सी और केशव की तिकड़ी बड़ी भूमिका निभा सकती है। इनका नेट्स पर प्रदर्शन भी अच्छा रहा।
पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज वेन पर्नेल और ऑलराउडंर रासी वेन डेवर भी काफी प्रभावी दिखे। आईपीएल में लखनऊ टीम से खेलते हुए क्विंटन डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी की थी और वह भारत की स्थिति में पूरी तरह से ढल गए हैं। टीम को इस सीरीज में उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। वहीं गुजरात को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले डेविड मिलर मालदीव में छुट्टियां मना रहे थे। हालांकि, अब वह टीम से जुड़ चुके हैं।
कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव
फिरोजशाह कोटला मैदान में अभ्यास सत्र से पहले प्रोटियाज टीम का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट नकारात्मक आई। इस दौरान टीम के सहयोगी सदस्य ने बताया कि आईपीएल में शामिल हुए खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए ब्रेक दिया जाएगा, ताकि वह खेल की थकान से निपट सकें।
देश में खेले गए चार मैचों में तीन में हारा भारत
दक्षिण अफ्रीका इससे पहले दो बार 2015 और 2019 में भारत में टी-20 सीरीज खेल चुका है। आंकड़ों के मुताबिक, अफ्रीकी टीम 2015 में 2-0 से सीरीज जीती थी और 2019 में 1-1 से ड्रॉ खेला था। इस हिसाब से अभी तक भारत ने देश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन में हार और एक में जीत मिली है। हालांकि, विदेश में टी-20 मैच में प्रोटियाज टीम के खिलाफ भारत ने पांच मैच खेले हैं, जिसमें चार में जीत मिली है।
मैच जीतने में बराबरी पर है दोनों टीमें
भारत-दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक कुल 12 मैच टी-20 सीरीज में खेले हैं, जिसमें पांच मैचों में भारत और पांच मैचों में दक्षिण अफ्रीका विजेता रहा है। वहीं दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए। यानी आंकड़ों के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका की टीम बराबरी पर है।