Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कांगड़ा में रैली कर लौटते समय वाकया  

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला सड़क किनारे रुकवाया। एंबुलेंस के क्रॉस हो जाने के बाद PM का काफिला आगे बढ़ा। सड़क पर इस तरह अचानक PM का काफिला रुकते ही हिमाचल पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों में खलबली सी मच गई।

मोदी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांगड़ा के चंबी मैदान में BJP कैंडिडेट्स के हक में चुनावी सभा करने के बाद गग्गल एयरपोर्ट लौट रहे थे। गग्गल एयरपोर्ट से PM को हमीरपुर के सुजानपुर में रखी गई अपनी दूसरी रैली में पहुंचना था। मोदी का काफिला एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर था कि उन्होंने सड़क किनारे एक एंबुलेंस खड़ी देखी।

इस पर मोदी ने तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया और कहा कि पहले एंबुलेंस को निकाला जाए। एंबुलेंस के रवाना होने के बाद मोदी का कारवां गग्गल एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से उन्होंने सुजानपुर रैली के लिए उड़ान भरी।

शव लेकर जा रही थी एंबुलेंस
PM मोदी ने जिस एंबुलेंस के लिए अपना काफिला रुकवाया, वह कांगड़ा के ही टांडा में बने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज से आ रही थी। इसमें 43 वर्षीय महिला बन्नू की डेडबॉडी थी। एंबुलेंस महिला की डेडबॉडी उसके घर डमटाल छोड़ने जा रही थी। एंबुलेंस (HP-40C-2141) कांगड़ा की एक प्राइवेट संस्था सेवा भारती की थी।
 
पुलिस ने रुकवाई एंबुलेंस
एंबुलेंस के ड्राइवर सुशील कुमार ने बताया कि जब वह गग्गल एयरपोर्ट के गेट के पास पहुंचा तो वहां तैनात पुलिस कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी को रुकवा दिया। पुलिसवालों का कहना था कि अभी PM का काफिला आ रहा है इसलिए किसी भी गाड़ी को आगे जाने की परमिशन नहीं है। पुलिसवालों के कहने पर उसने अपनी एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी कर दी।