Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को गर्ल्स हाई स्कूल यूनिट दो का दौरा करने पर बहुत खुश एवं भावुक हो गई जहां उन्होंने 1970 से 1974 तक कक्षा आठ से ग्यारहवी कक्षा तक की पढ़ाई की।

राष्ट्रपति ने कुतंला कुमारी सबत आदिवासी छात्रावास के उस कमरे का भी दौरा किया जहां वह स्कूली शिक्षा के दौरान रुकी थी। वह कमरे में लकड़ी के बिस्तर पर भी बैठी और अपने स्कूल के दिनों को याद किया।

छात्रावास के इस कमरे को स्कूल अधिकारियों ने नया रुप दिया। राष्ट्रपति कमरे में अपने सहपाठियों के साथ लगी अपनी तस्वीर को देखकर खुश हुई। उन्होंने अपने तेरह सहपाठियों के साथ कुछ समय बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई और उन्हें राजभवन आमंत्रित किया। श्रीमती मुर्मू के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद अपनी स्कूल की यह पहली आधिकारिक यात्रा थी।

राष्ट्रपति ने इससे पहले सुबह ओडिसा की अपनी यात्रा के दूसरे दिन राजधानी शहर के बाहरी इलाके खंडगिरी में स्थित तपोबन उच्च विद्यालय का दौरा किया और कैदियों के साथ कुछ समय बिताया। उन्होंने छात्रों से उनका नाम , गांव और माता पिता का नाम पूछा और उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित कर एक आदर्श इंसान बनने की सलाह दी। राष्ट्रपति का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। छात्रों ने संताली गीत गाया और आदिवासी नृत्य किया।
उन्होंने छात्रों से कहा कि उनका कोई भी आदर्श नहीं था , उनकी दादी उनकी प्रेरणा थीं।