
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि चीनी लोन ऐप से ऋण लेने वाले लोगों के उत्पीड़न को रोकने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है।
श्रीमती सीतारमण ने शून्यकाल के दौरान उठाये गये इस मुद्दे पर कहा कि चीनी लोन ऐप के कारण आम लोगों को हो रहे उत्पीड़न को सरकार ने गंभीरता से लिया है । पिछले छह सात माह से भारतीय रिजर्व बैंक के साथ बैठक की जा रही है इसमें कारपोरेट मंत्रालय को भी शामिल किया गया है ।