
0 डरे लोगों ने पुलिस से कहा- हमें सुरक्षा दो
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर हिंदू परिवारों को टारगेट किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुंछ जिले में रविवार देर रात कुछ घरों पर पत्थर फेंके गए। इससे स्थानीय लोग दहशत में है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। लोगों को डर है कि राजौरी जैसी घटना फिर हो सकती है। पत्थर किसने फेंके, यह पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बता दें कि सुरक्षा बलों ने 7 जनवरी की रात पुंछ के बालाकोट सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से एक-एक एके 47, एके 56 राइफल, एक चीनी पिस्तौल, दो चीनी हथगोले और दो IED बरामद किए थे।