0 मेडिकल ग्राउड पर मांगी थी बेल
0 लिकर स्कैम के आरोपियों से जेल में पूछताछ करेगी ईडी
रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में न्यायिक रिमांड में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज हो गई है। गुरुवार को रायपुर की कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद ढेबर के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया गया । वही शराब घोटाले मामले में त्रिलोक सिंह ढिल्लन की लगी जमानत याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई होगी।
शराब घोटाले में नए एविडेंस मिलने के बाद ईडी ने जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए आवेदन लगाया था । जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने 27 से 31 मई तक अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी, शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन से पूछताछ की अनुमति दी है। बताया जा रहा है कि सभी लोगो को एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
इलाज के लिए मांगी गई थी जमानत
अनवर ढेबर की ओर से कोर्ट में स्वास्थ खराब होने और मेडिकल रिपोर्ट के और इलाज कराने के लिए जमानत याचिका लगाई गई थी। कोर्ट में ढेबर ने बताया कि अनवर ढेबर किडनी के पेशेंट हैं और उन्हें यूरिन करने के दौरान खून आ रहा है। लेकिन जेल में उनका इलाज नही हो पा रहा है।
ईओडब्ल्यू ने कहा मेडिकल बोर्ड परीक्षण करे
अनवर ढेबर जमानत आवेदन का विरोध करते हुए ईओडब्ल्यू के वकील ने आदालत को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने जब अनवर को गिरफ़्तार किया था। उस समय भी वे जानबूझकर मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देकर लगातार अस्पताल में भर्ती रहा था। ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से कहा कि आरोपी आदतन है । इस बार भी मेडिकल ग्राउंड पर बेल लेने का प्रयास कर रहा है। ईओडब्लू ने कोर्ट से मांग की अनवर ढेबर की ओर से पेश मेडिकल रिपोर्ट की जांच का मेडिकल बोर्ड से परीक्षण करवाया जाए।