0 जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने दबा रखा था बम
0 बच्चे का पैर पड़ने से हुआ धमाका
जगदलपुर। प्रदेश के बीजापुर जिले में 10 साल का मासूम आईईडी की चपेट में आ गया है। धमाके से उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। इसकी जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिएआईईडी प्लांट कर रखा था। मामला जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, नक्सलियों ने मुदवेंडी और पीडिया के बीच प्रेशर आईडी प्लांट किया था। शनिवार को पटेलपारा का हिड़मा कवासी (10) बकरी चराने के लिए गया था। इसी दौरान मुरूमपारा के नजदीक आईईडी पर उसका पर पड़ गया और जोर का धमाका हुआ। इस घटना में उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर पास में ही मौजूद अन्य ग्रामीण भी पहुंचे।
जिला अस्पताल में इलाज जारी
जिन्होंने तत्काल उसे घटना स्थल से उठाया और घर लेकर गए। इसकी जानकारी कुछ देर बाद सीआरपीएफ के जवानों को मिली। जवान मासूम के घर पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया। इसके बाद जवानों ने घायल को बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल इलाके में जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।