Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। कांग्रेस तथा इंडिया समूह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहा है।
कांग्रेस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया है कि विपक्ष राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन में सभापति के कथित पक्षपातपूर्ण व्यवहार से क्षुब्ध है। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया समूह के दल भी इस मामले में एकजुट नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 67 सदस्यों की आवश्यकता है और इस मुद्दे पर इंडिया समूह के 70 से अधिक सदस्य प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। उनका कहना है कि पूरे गठबंधन में अविश्वास प्रस्ताव लाने का मन बन गया है। सूत्रों ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी तथा तृणमूल कांग्रेस भी साथ आ जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आज इंडिया समूह के घटक दलों ने राज्यसभा में जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामे के दौरान सभापति धनखड़ के रुख पर नाराजगी जताई थी। कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने संसद भवन परिसर में कहा कि पीठ की ओर से उन्होंने ऐसा पक्षपात नहीं देखा है। सदन में पार्टी के सदस्य जयराम रमेश को यह कहते सुना गया है कि सभापति को सरकार के राजनीतिक खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।
इस बीच श्री धनखड़ ने सदन की कार्यवाही सुचाररूप से चलाने के विषय में चर्चा के लिए विपक्षी दलों के नेताओं को बातचीत के वास्ते मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे अपने कक्ष में मिलने के लिए बुलाया है। उम्मीद की जा रही है कि कल राज्यसभा को सुचारुरूप से चलाने में सहमति भी बन सकती है।