
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का देश के निर्माण में महान योगदान रहा है इसलिए उनका समाधि स्थल बनाया जाना चाहिए।
श्री खरगे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि डॉ. सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनका स्मारक बनाया जा सके।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री से फ़ोन पर बात करके तथा पत्र लिख कर कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया है कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार तथा स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”