Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले महीने होने वाली प्रतिष्ठित रक्षा प्रदर्शनी एयरो इंडिया से पहले शुक्रवार को यहां राजदूतों की गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 150 से अधिक मित्र देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। बैठक में उन्हें एयरो इंडिया 2025 के प्रमुख कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी जाएगी और संबंधित देशों के वरिष्ठतम नेतृत्व को रक्षा मंत्री की ओर से व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।

एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी तक कर्नाटक के बेंगलुरु में वायु सेना स्टेशन, येलहंका में आयोजित किया जायेगा। पांच दिन की प्रदर्शनी में पूर्वावलोकन कार्यक्रम, उद्घाटन समारोह, रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, सीईओ राउंड-टेबल, आईडीईएक्स स्टार्ट-अप समारोह, शानदार एयर शो, इंडिया पैवेलियन से युक्त एक बड़ा प्रदर्शनी क्षेत्र और वैमानिकी कंपनियों का एक व्यापार मेला आयोजित किया गया है। इसका मुख्य विषय
‘अरबों अवसरों का रनवे’ है।

प्रदर्शनी के पहले तीन दिन 10, 11 और 12 फरवरी व्यावसायिक दिन रहेंगे जबकि 13 और 14 फरवरी को सार्वजनिक दिन के रूप में लोग एयर शो देख सकेंगे। यह कार्यक्रम विदेशी और भारतीय कंपनियों के बीच भागीदारी और स्वदेशीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए वैश्विक मूल्य कड़ी में नयी संभावनाएं खोजने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।