
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के आयोजन स्थल जनता मैदान से गुरूवार को विशेष अत्याधुनिक पर्यटक ट्रेन प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
यह विशेष पर्यटक ट्रेन विशेष रूप से भारतीय प्रवासियों के लिए डिज़ाइन की गई है।
श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाना 1915 में महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की वर्षगांठ के साथ मेल खाता है। इसी दिन 1915 में महात्मा गांधी लंबे समय तक विदेश में रहने के बाद भारत लौटे थे।
गौरतलब है कि प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को विशेष रूप से भारतीय प्रवासियों के लिए डिज़ाइन और निर्मित किया गया है, विशेष रूप से 45 से 65 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए। यह ट्रेन तीन सप्ताह की अवधि में प्रमुख पर्यटक और धार्मिक स्थलों सहित देश भर के कई गंतव्यों की यात्रा करेगी। गंतव्यों में अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवड़िया), अजमेर, पुष्कर और आगरा शामिल हैं।
भारतीय प्रवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए, यह तीन सप्ताह लंबा दौरा भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के सहयोग से विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (पीटीडीवाई) योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। ट्रेन में अधिकतम 156 यात्री बैठ सकते हैं।
