![tranding](https://samvetshikhar.com/upload/2025/jan/09/newsimg_ee0b754c771e7bca558cb1a0a5a45fa8.jpg)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने नयी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के ख़िलाफ़ गुरुवार को चुनाव आयोग से शिकायत की और कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने को लेकर धांधली हो रही है।
श्री केजरीवाल के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
श्री केजरीवाल ने शिकायत के बाद पत्रकारों से कहा कि नई दिल्ली सीट पर 22 दिन में साढ़े पांच हज़ार वोट कटाने के आवेदन आ गए हैं।