Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट 2025-26 को आर्थिक क्षेत्र में सरकार के वैचारिक दिवालियापन की संज्ञा देेते हुए शनिवार को कहा कि बजट प्रस्तावों में अर्थव्यवस्था में सुधार के लिये कोई ठोस बात नहीं है। उन्होंने इस बजट को गोली के घाव को मरहम से ठीक करने जैसा प्रयास करार दिया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में कुछ भी नया नहीं था और बजट में तबाह हो रही अर्थव्यवस्था को संभालने के कोई प्रयास नहीं किये गये हैं। इसमें जो कुछ भी कदम उठाने की कोशिश हुई है, वह गोली के घाव पर मरहम लगाने जैसा है। श्री गांधी ने अपनी बजट प्रतिक्रिया में कहा कि गोली के घावों के लिये एक बैंडेज-सहायता। वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिये एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता है, लेकिन यह सरकार विचारों से दिवालिया है। 

बजट भाषण दिल्ली, बिहार के चुनाव पर फोकस रहा : कांग्रेस
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई, वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा तथा मनीष तिवारी ने आम बजट 2025-26 को दस साल का सबसे कमजोर बजट बताया और कहा कि यह बजट बिहार तथा दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रित रहा है। सुश्री सैलजा, श्री तिवारी तथा श्री गोगोई ने लोकसभा में बजट पेश होने के बाद संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि कहा कि बजट में दिल्ली तथा बिहार विधानसभा चुनाव में लाभ लेने के प्रयास के सिवा कुछ भी नहीं है। बजट को पूरी तरह से बिहार पर केंद्रित कर दिया है।