नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम 6 बजे थम गया। अब कोई चुनावी रैलियां व जनसभाएं नहीं होंगी। प्रत्याशी चुनाव तिथि तक घर-घर जाकर व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं। 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। दिल्ली के एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता भाजपा, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के प्रत्याशियों समेत कुल 699 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में बीजेपी, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया और रोड शो किए। वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेताओं ने रोड शो और जनसभाएं कीं।
तीनों पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रचार किया। सोमवार यानी आज को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आखिरी दिन भी तीनों पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी। इसके बाद शाम छह बजे विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थम गया।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर दिल्ली के चुनावी रण में भाजपा, आप, कांग्रेस समेत 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
मतदान से 48 घंटे पहले बंद होता है प्रचार
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, मतदान सप्ताह के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद करना होता है। इसलिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम छह बजे समाप्त हो गया। इसके बाद राजनीतिक दल और उम्मीदवार कोई चुनावी सभा, रैली, रोड शो, पदयात्रा आदि नहीं कर सकेंगे। ऑडियो वीडियो के जरिए भी चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। बिना किसी शोर-शराबे के उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन जुटा सकेंगे और वोट की अपील कर सकेंगे।