Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 केजरीवाल का दावा-भाजपा ने आप विधायकों को 15-15 करोड़ ऑफर किए
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा उनके विधायकों और कैंडिडेट्स को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर दिए। केजरीवाल ने सुबह 11.30 बजे सभी 70 कैंडिडेट्स की मीटिंग ली थी।

केजरीवाल के आरोपों के बाद भाजपा ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोपों की जांच की मांग की। इसके बाद एलजी ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को मामले की जांच के आदेश दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीबी की टीम केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंची। करीब डेढ़ घंटे तक केजरीवाल के घर में जांच की, लीगल नोटिस दिया और रवाना हो गई।

केजरीवाल ने 6 फरवरी को 3 एजेंसियों का एग्जिट पोल आने के बाद यह आरोप लगाए। दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को 60.54% मतदान हुआ। नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

केजरीवाल का आरोप- ईसी ने वोटों की संख्या शेयर करने से इनकार किया
केजरीवाल ने चुनाव आयोग (ईसीआई) पर फॉर्म 17सी को अपलोड करने से इनकार करने का आरोप लगाया। इससे दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में डाले गए वोटों की कुल संख्या का डेटा मिलता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट https://transparentelections.in बनाई है। जिस पर हर विधानसभा के सभी फॉर्म-17 सी अपलोड कर दिए हैं। इस फॉर्म में हर बूथ पर डाले गए वोटों का पूरा ब्योरा है। दिनभर हम हर विधानसभा और हर बूथ का डेटा सारणीबद्ध प्रारूप में भी पेश करेंगे, ताकि हर मतदाता इस जानकारी तक पहुंच सके।

आप का दावा- चुनाव में 50 सीटें जीतेंगे
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि इस मीटिंग में सभी कैंडिडेट्स ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। हमारी पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी। 6-7 सीटों पर करीबी मुकाबला है। गाली-गलौज पार्टी एग्जिट पोल्स के जरिए महौल बनाना चाह रही है कि वही सत्ता में आएगी। वह हमारे विधायकों को कॉल कर उन्हें लालच दे रही है।

संजय सिंह के बयान रिकॉर्ड हुए
एसीबी की टीम ने आप नेता संजय सिंह के बयान रिकॉर्ड किए। केजरीवाल के घर एसीबी टीम के पहुंचने के बाद सांसद संजय सिंह भी वकीलों की टीम लेकर पहुंचे। संजय का कहना है कि एसीबी की टीम बिना पूर्व नोटिस के आई है।

मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया नंबर
दिल्ली सरकार में मंत्री और सुल्तानपुर मजरा से उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने कहा कि  मुझे भी एक नंबर से फोन आया। कॉलर बोला कि उनकी सरकार बन रही है। अगर मैं आप छोड़कर उनकी पार्टी में जाता हूं तो वो मुझे 15 करोड़ देंगे और मंत्री बना देंगे। मैं मरते दम तक आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ूंगा।