
0 एडवोकेट की हत्या के विरोध में बंद रहे 3 शहर
0 वकीलों की राजस्थान बंद की चेतावनी
अजमेर। पुलिस की मौजूदगी में अजमेर के सिटी स्क्वॉयर, मिराज मॉल और अन्य बाजारों में वकीलों ने जमकर तोड़फोड़ की। बंद के दौरान मुट्ठी भर पुलिस के जवान वकीलों को रोकने में असफल रहे।
उधर, दोपहर करीब 12 बजे बड़ी संख्या में वकील अजमेर कोर्ट के पास इकट्ठे हुए और जयपुर रोड को जाम कर दिया। ऐसे में रोडवेज बसों को श्रीनगर रोड की तरफ से करीब 7 किलोमीटर घूमकर आना-जाना पड़ा।
शाम करीब 5.30 बजे वकीलों ने रास्ता खोल दिया और अजमेर-जयपुर के लिए आवागमन सुचारू हो गया। शहर में भी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल गए। अजमेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक रावत ने कहा- राजस्थान की गूंगी बहरी सरकार सोई हुई है, जिसकी वजह से वकीलों को आज सड़कों पर संघर्ष करना पड़ा। अगर सरकार का यही रवैया रहा तो राजस्थान बंद किया जाएगा। हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम से भी पीछे नहीं हटेंगे।
खुली दुकानें देखकर भड़के
बंद के दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने होटल और दुकान खुली देख वकील भड़क गए। उन्होंने दुकान-होटल की जाली पर डंडे मारे। दुकानों के सामान भी फेंक दिए। इस दौरान कुछ वकील गुस्साए साथियों को शांत कराते भी नजर आए। उधर, पुष्कर और नसीराबाद में भी बाजार पूरी तरह से बंद रहे।
अतिआवश्यक सेवाओं को बंद से छूट
पुष्कर में सीनियर एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के विरोध में शनिवार को अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद और ब्यावर बंद रहे। केवल मेडिकल स्टोर, स्कूल और पेट्रोल पंप को छूट रही। बिजयनगर गैंगरेप-ब्लैकमेल कांड के विरोध में 1 मार्च को भी अजमेर शहर बंद रखा गया था। एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब बंद का ऐलान किया गया है।
शराब के ठेकों पर भी पहुंचे वकील, संचालक को पीटा
वकीलों ने अजमेर के पुष्कर रोड और सिने वर्ल्ड स्थित शराब ठेकों में भी हंगामा किया। एक ठेका संचालक और मौके पर शराब पी रहे युवक की पिटाई की।
मंडी बंद कराने के दौरान पुलिसकर्मियों से झड़प
रामगंज चौराहे (अजमेर) से गुजर रहे टेम्पो को रुकवाया और सवारियों को नीचे उतरवाया गया। वकील ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। यहां भी दुकानें खुली थीं। गुस्साए वकीलों ने मंडी बंद कराई। एक वकील के हाथ में डंडा था। पुलिसकर्मियों के साथ इसको लेकर छीना-झपटी भी हुई। इससे आंदोलनकारी भड़क गए और पुलिस से झड़प हो गई।