Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने पार्टी नेता रामजी लाल सुमन के घर के बाहर हुए हंगामे के विरोध में मंगलवार को लोकसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।
श्री बिरला ने जैसे ही शून्य काल के लिए सदन की कार्यवाही शुरू की समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
अध्यक्ष ने उन्हें तख्तियां नहीं दिखाने और नारेबाजी नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि शून्यकाल महत्वपूर्ण समय होता है इसलिए वे हंगामा कर सदन की कार्यवाही बाधित न करें। उन्होंने सदस्यों से बार- बार सवाल किया कि क्या वे सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हंगामा करते रहे तो वह सदन की कार्यवाही स्थगित कर देंगे। श्री बिरला ने यह भी कहा कि जनता ने उन्हें यहां नारेबाजी करने के लिए चुनकर नहीं भेजा है इसलिए वे सदन की कार्यवाही चलने दें।
उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव को भरोसा दिया कि वे सदन की कार्यवाही चलने दें बाद में उन्हें अपना मुद्दा उठाने का मौका दिया जाएगा। हंगामा नहीं रुका तो श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी।