Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मंडला। केन्द्र एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा मार्च, 2026 तक भारत को वामपंथी अतिवाद की पुरानी समस्या से मुक्त करने के उद्देश्य से अपनाई गई बहुआयामी रणनीति के तहत मध्यप्रदेश पुलिस ने आज एक मुठभेड़ में माओवादियों के एमएमसी जोन (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) के केबी डिवीजन (कान्हा भोरमदेव) की भोरमदेव एरिया कमेटी के 02 हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया।
पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के विरूद्ध लगातार आक्रामक कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुंडीदादार-गनेरीदादर-परसाटोला जंगल क्षेत्र में माओवादियों की सूचनाएं मिलने पर इनकी तलाश के लिए सुरक्षा बलों को जंगल में भेजा गया था। आज सुबह सर्चिग के दौरान माओवादियों ने सुरक्षा बलों को हताहत करने तथा उनके हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग की गई। सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी जवाबी फायरिंग की गई। इस कार्यवाही में 02 वर्दीधारी हार्डकोर महिला माओवादी मारी गईं।
इनके कब्जे से 01 एसएलआर रायफल तथा 01 अन्य रायफल, भरी मैगजीन, 01 वॉकीटॉकी सेट तथा चाकू बरामद किया गया। मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर भागे अन्य माओवादियों की तलाश में सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ क्षेत्र के आसपास सघन सर्चिग अभियान संचालित किया जा रहा है।
मुठभेड़ में एसीएम ममता निवासी-मुरकुडी, थाना-कोरची, जिला-गढचिरोली, महाराष्ट्र, धारित हथियार-सिंगल शॉट रायफल और एसीएम प्रमिला निवासी पालीगुढेम, थाना-चिंतलनार, जिला-सुकमा, छत्तीसगढ, धारित हथियार एसएलआर रायफल को मारा गया। मृत नक्सलियों पर 28 लाख का ईनाम घोषित था।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों के इस सराहनीय कार्य एवं सफलता पर बधाई दी है।