
0 कांग्रेस के 84वें अधिवेशन के समापन पर बोले राहुल गांधी
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के दो दिवसीय 84वें अधिवेशन का समापन हो गया। अधिवेशन के दूसरे दिन बुधवार को राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास किया। यह फ्रीडम ऑफ रिलीजन, संविधान पर आक्रमण है। आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिखते हैं कि क्रिश्चियंस पर आक्रमण करने जा रहे हैं। ये एंटी-रिलीजन बिल है। ये देश के सभी लोगों को मालूम होना चाहिए। बांग्लादेश भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री वहां के नेता से मिले। उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। कहां गई 56 इंच की छाती।
इससे पहले मंगलवार को पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक चार घंटे चली। बुधवार को दूसरे दिन साबरमती रिवरफ्रंट पर मुख्य अधिवेशन हुआ, जिसमें देशभर से 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल मौजूद रहे, लेकिन प्रियंका गांधी नहीं पहुंची। अधिवेशन के दूसरे दिन की शुरुआत झंडावंदन के साथ हुई। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
जिलाध्यक्षों को संगठन की नींव बनाएंगे
अधिवेशन में राहुल ने कहा कि हमारी संगठन में काफी बैठकें हुई हैं। हम चाहते हैं कि जिला अध्यक्षों को संगठन की नींव बनाएं, शक्ति बनाएं। डिस्ट्रिक्ट कमेटी और डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट को हम पार्टी की फाउंडेशन बनाने जा रहे हैं। आप सभी को लड़ना है। ये आसान नहीं है। उनके पास धन हैं, देश के सारे इंस्टीट्यूशंस हैं। उनके पास सबकुछ है, लेकिन जीत हमारी होगी, हमारे साथ जनता का प्यार है। आप देखिएगा कि आने वाले समय में जनता उनके साथ क्या करने जा रही है।
हमारे मन में सबके लिए रिस्पेक्ट
राहुल ने कहा कि आपके लिए चाहे दलित, आदिवासी, पिछड़े, महिला चाहे कोई भी हो, आप सभी की रिस्पेक्ट करते हैं। उनके मन में सबके लिए नफरत भरी हुई है। लड़ाई इसी बात की है। हमारे लिए सभी लोग इंसान हैं। हम सभी से मोहब्बत करते हैं। उनके लिए रिस्पेक्ट के मायने अलग हैं। कोई दलित है, उसे मंदिर में नहीं जाना चाहिए। दलित को मंदिर नहीं जाना चाहिए। कोई गरीब किसान के बेटा है तो उसे अंग्रेजी नहीं सीखनी चाहिए। हम ऐसा नहीं होने देंगे।
आरएसएस क्रिश्चियंस पर आक्रमण करेगा
राहुल ने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास किया। यह फ्रीडम ऑफ रिलीजन, संविधान पर आक्रमण है। आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिखते हैं कि क्रिश्चियंस पर आक्रमण करने जा रहे हैं। ये एंटी-रिलीजन बिल है। ये देश के सभी लोगों को मालूम होना चाहिए। हम चाहते हैं कि हर कम्युनिटी को देश में सम्मान मिले। हम चाहते हैं कि ये देश सबका हो। हम जाति, भाषा को यहां से फायदा मिले।
संघ ने रामलीला मैदान में संविधान को जलाया था
राहुल ने कहा कि हम अंग्रेज और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़े थे। इनकी विचारधारा, फ्रीडम स्ट्रगल की विचारधारा नहीं है। जिस दिन संविधान लिखा गया था, उस दिन आरएसएस ने रामलीला मैदान में संविधान को जलाया था। इसमें लिखा है कि हमारे देश का झंडा तिरंगा होगा। सालों तक आरएसएस ने तिरंगे को सैल्यूट नहीं किया था। वे हिंदुस्तान की सारी संस्थाओं को कंट्रोल कर देश का अडाणी-अंबानी को सारा धन देना चाहते हैं।
बीजेपी-आरएसएस को कांग्रेस ही हराएगी
राहुल ने कहा- संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है। अडाणी-अंबानी को देश का पूरा धन दिया जा रहा है। संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश का पूरा धन दो-तीन लोगों के हाथ में होना चाहिए। संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश के सभी वाइस चांसलर आरएसएस के होना चाहिए। संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश में कोई खास भाषा ही पढ़ाई जाएगी। जिस पार्टी के पास विचारधारा, क्लैरिटी नहीं है, वो बीजेपी-आरएसएस के सामने खड़ी नहीं हो सकती। जिसके पास विचारधारा है, वही बीजेपी-आरएसएस के सामने खड़ी हो सकती है, वही उन्हें हराएगी।
बदलाव आने वाला है
राहुल ने कहा कि आप बिहार के चुनाव में देखिएगा। महाराष्ट्र के लोगों से पूछिए, वहां बीजेपी ने चुनाव कैसे जीता। आने वाले समय में बदलाव आने वाला है। लोगों का मूड दिख रहा है। विचारधारा की लड़ाई है। हमारी गांधीजी की विचारधारा है। आरएसएस की विचारधारा में क्या फर्क है? संविधान हमारी विचारधारा है। इसमें बुद्ध, कबीर, गुरुनानक, बासव की विचारधारा है। आज इस पर आक्रमण हो रहा है।
भारत जोड़ो यात्रा आपकी सफलता
राहुल ने कहा- इंदिरा गांधी से किसी ने पूछा कि आप दाएं झुकती हैं या बाएं। इंदिरा गांधी ने कहा कि मैं हिंदुस्तान की प्रधानमंत्री हूं, सीधी खड़ी रहती हूं। मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या बिना आप लोगों के राहुल भारत जोड़ो यात्रा कर सकता था क्या?
ट्रम्प ने नए टैरिफ लगा दिए, मोदी जी की चूं तक नहीं निकली
राहुल ने कहा- पहले मोदी अमेरिका जाते थे। राष्ट्रपति से गले लगते थे। अब आपने ट्रम्प से गले मिलने वाली फोटो देखी। ट्रम्प ने नए टैरिफ लगा दिए। मोदी जी की चूं तक नहीं निकली। जनता का ध्यान वहां न जाए, पार्लियामेंट में ड्रामा चलाया। सच ये है कि आर्थिक तूफान आने वाला है। कोरोना में मोदी जी ने थाली बजवाई थी। अब कहां छिप गए हैं।
गरीबों का हक छीना जा रहा
राहुल बोले- बीएचईएल, एचएएल, बीएसएनएल पहले दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा लोगों को नौकरी देते थे, अब अडाणी-अंबानी जी को देख लीजिए, यहां आपको एक भी दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा नहीं मिलेगा। छत्तीसगढ़-बिहार-झारखंड में माइन चाहिए, कहीं का एयरपोर्ट चाहिए, ले लो। सारी अपॉरच्युनिटीज 90% दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा से छीनी जा रही है।
अग्निवीर बनाकर शहीद का दर्जा और पेंशन का हक छीना गया
राहुल ने कहा कि आज हमारी सरकार युवाओं को कहती है कि आप युद्ध में शहीद होंगे, आप अग्निवीर हो तो हम आपको न शहीद का दर्जा देंगे और न ही पेंशन। आपके साथ जो लड़ रहा है, उसे मिलेगा, आपको नहीं। दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा को नुकसान हो रहा है।
बांग्लादेश के सामने मोदी चुप रहे
बांग्लादेश भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री वहां के नेता से मिले। उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। कहां गई 56 इंच की छाती।
तेलंगाना में सारे गिग वर्कर्स दलित, ओबीसी या आदिवासी
राहुल ने कहा- तेलंगाना में सारे गिग वर्कर्स दलित, ओबीसी या आदिवासी हैं। तेलंगाना में जाति जनगणना में नया उदाहरण दिया है। तेलंगाना में हम सचमुच में विकास का काम कर सकते हैं। वहां हम हर सेक्टर में आपको बता सकते हैं। मैं खुश हूं कि जाति जनगणना होने के बाद हमारे सीएम और टीम ने ओबीसी रिजर्वेशन को 42% तक पहुंचा दिया। जब दलित, ओबीसी, माइनॉरिटी की भागीदारी की बात आती है तो बीजेपी के लोग चुप हो जाते हैं। जो हमने तेलंगाना में किया है, वह हम पूरे देश में करने जा रहे हैं। बीेजेपी ने इसे रद्द कर दिया है।
जाति जनगणना का कानून पास करेंगे
अधिवेशन में राहुल गांधी बोले- लोकसभा में, राज्यसभा में हम कानून पास करेंगे। जाति जनगणना यहीं से निकालेंगे। मैं जानता हूं कि जो तेलंगाना की हालत है, वह हर प्रदेश की है। तेलंगाना में 90% आबादी, ओबीसी, दलित, माइनॉरिटी है। तेलंगाना में मालिकों की लिस्ट, सीईओ की लिस्ट, सीनियर मैनेजमेंट की लिस्ट में इस 90% में से नहीं मिलेगा।
नेहरू ने जो बनाया, उसे मोदी खत्म करना चाहते हैंः खरगे
श्री खरगे उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक-एक करके सार्वजनिक क्षेत्र को बेचकर अपने दोस्तों को दे रहे हैं और देश को बेचकर चले जाएंगे। उनका मानना है कि जवाहरलाल नेहरू ने जो बनाया, उसे मोदी खत्म करना चाहते हैं, जबकि सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचा रही है। वे सिर्फ कांग्रेस को गालियां देते हैं, इसके अलावा कोई बात नहीं करते। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने ऐसी तकनीक बनाई है, जिससे उन्हें फायदा हो और विपक्ष को नुकसान। उनका सुझाव है कि चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए, ईवीएम से नहीं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव भी धोखे से जीता। महाराष्ट्र में 150 सीटों पर लड़कर 138 पर जीत हासिल की गई, जो 90 प्रतिशत जीत है। ऐसा पहले कभी नहीं देखा। खड़गे ने आगे कहा- सब कुछ पता लगा लिया जाएगा, क्योंकि चोर चोरी करता है और आज नहीं तो कल पकड़ा जाएगा।

