Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 गृह मंत्री शाह ने चेन्नई में किया गठबंधन का ऐलान
0 2026 में पलानीस्वामी होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा 
चेन्नई। गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को चेन्नई में भाजपा और एआईएडीएमके के गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने कहा 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एआईएडीएमके प्रमुख ई. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सीटों का बंटवारा बाद में चर्चा के बाद तय किया जाएगा।

इस मौके पर श्री शाह ने कहा कि गठबंधन को लेकर एआईएडीएमके की कोई डिमांड नहीं है, न ही भाजपा उनके अंदरूनी मामलों में कोई हस्तक्षेप करेगी। पार्टी का एनडीए में शामिल होना दोनों के लिए ही बहुत फायदेमंद है। श्री शाह ने कहा कि अगला चुनाव डीएमके सरकार के भ्रष्टाचार, दलितों पर, महिलाओं पर अत्याचार के आधार पर लड़ा जाएगा। लोग डीएमके से घोटालों पर जवाब मांग रहे हैं, चुनाव में इन्हीं मुद्दों पर जनता वोट देगी।

बता दें कि सितंबर 2023 में तत्कालीन तमिलनाडु प्रमुख अन्नामलाई की गई कुछ टिप्पणियों के कारण अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) एनडीए से अलग हो गई थी।

तमिलनाडु में 234 सीटें, शाह बोले- जरूरत पड़ी तो सीएमपी भी होगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि कुछ मुद्दों पर एआईएडीएमके के अलग-अलग रुख हैं। लेकिन इस पर हम बैठकर चर्चा करेंगे, जरूरत पड़ी तो न्यूनतम साझा कार्यक्रम (कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, सीएमपी) भी होगा।

अन्नामलाई भी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव से पीछे हटे
इधर, शुक्रवार को ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी सामने आ गया। तिरुनेलवेली से भाजपा विधायक नयनार नागेन्द्रन भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। नागेंद्रन पहले एआईएडीएमके में रह चुके हैं, जिससे गठबंधन को मजबूती मिलने की संभावना है। नागेंद्रन के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन शाह के एक एक्स पोस्ट के मुताबिक नयनार का नाम मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष के अन्नामलाई ने प्रस्तावित किया था।

पिछले चुनाव में एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन को 75 सीटें ही मिली थी
एआईएडीएमके ने लगातार दो कार्यकाल (2011-2021) तक तमिननाडु में शासन किया। लेकिन 2021 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में डीएमके ने राज्य की कुल 234 सीटों में से 133 पर जीत हासिल की। डीएमके गठबंधन ने कुल 159 सीटों पर जीत दर्ज की। एनडीए गठबंधन केवल 75 सीटें ही जीत सका। एआईएडीएमके को 66 सीटें मिली थीं। भाजपा 4 सीटों पर जीती थी। गठबंधन के अन्य दलों को 5 सीटें मिली थी।

लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी
भाजपा और एआईएडीएमके ने 2024 का लोकसभा चुनाव अलग-अलग गठबंधन में लड़ा, लेकिन डीएमके उस चुनाव में भी जीत गई। इसे अन्नाद्रमुक और भाजपा के लिए झटका माना गया। तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की अगुआई में इंडिया गठबंधन ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। डीएमके को 22, कांग्रेस को 9,सीपीआई, सीपीआई(एम) और वीसीके को 2-2 और एमडीएमके और आईयूएमएल को एक-एक सीट पर जीत मिली है। पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की भी एक सीट पर कांग्रेस ने जीती। एआईएडीएमके और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का खाता तक नहीं खुल सका।