
0 धुलियानगंगा में 5000 लोगों ने रेल ट्रैक जाम किया
नई दिल्ली। नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) शुक्रवार से देशभर में 'वक्फ बचाव अभियान' शुरू किया। जिसके चलते देशभर में मुसलमान सड़कों पर उतर आए।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने बसें जलाईं। पथराव किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 लोगों की गोली लगने से मौत भी हुई है। हालात काबू में करने के लिए बीएसएफ तैनात की गई है। फिलहाल इलाके में सड़क और रेल यातायात, इंटरनेट बंद कर दिया गया है। शमसेरगंज के सुतिर साजुर मोड़ पर एनएच12 जाम किया गया। पुलिस ने भीड़ को हटाने कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे। डायमंड हार्बर के अमतला चौरास्ता में भी प्रदर्शन कर रही मुस्लिम भीड़ ने दिनदहाड़े एक पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की। जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हुए। वेस्टर्न रेलवे ने भी बयान जारी किया है, कि अजीमगंज-न्यू फरक्का सेक्शन में दोपहर 2.46 बजे लगभग 5000 लोगों की भीड़ ने धुलियान गंगा स्टेशन के पास ट्रैक जाम कर दिया।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान- 87 दिन चलेगा प्रदर्शन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के 'वक्फ बचाव अभियान' का पहला फेज 07 जुलाई यानी 87 दिन तक चलेगा। इसमें वक्फ कानून के विरोध में 1 करोड़ हस्ताक्षर कराए जाएंगे। जो पीएम मोदी को भेजे जाएंगे। इसके बाद अगले फेज की रणनीति तय की जाएगी।
राज्यों में प्रदर्शन
पश्चिम बंगालः कोलकाता की आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मुस्लिम संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया।
महाराष्ट्रः मुंबई में एआईएमआईएम के विरोध के दौरान नेता वारिस पठान को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने पार्टी ऑफिस के बाहर ही बैरिकेड्स लगाकर रोका। नेशनल कॉन्फ्रेंस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी।