Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

हिसार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को काँग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि इस पार्टी ने संविधान की भावना से खिलवाड़ किया है और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है।
प्रधानमंत्री यहाँ हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का शिलान्यास करने और हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की यह पवित्र धरती, जो भगवान श्रीकृष्ण और महाभारत के समय से जुड़ी है, अब सीधे श्रीराम की पावन भूमि अयोध्या से जुड़ गई है। उन्होंने इसे केवल हवाई कनेक्टिविटी नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया।
श्री मोदी ने कहा कि यह वह भारत है, जो “ हवाई चप्पल पहनने वालों को भी हवाई जहाज में बैठाने ” का सपना लेकर चला था और अब उसे साकार कर रहा है। उन्होंने बताया कि हिसार जैसे शहर अब देश के उन धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्रों से सीधे जुड़ रहे हैं, जहाँ पहले पहुँचने में कई दिन लगते थे। इससे तीर्थयात्रा, पर्यटन, व्यापार और निवेश को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट को आधुनिक बनाया गया है। नए टर्मिनल भवन के निर्माण से इसकी यात्री क्षमता में बड़ा इजाफा होगा। शुरुआत में हिसार से अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। भविष्य में इसे अन्य शहरों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हवाईअड्डे हर साल लगभग 21 लाख यात्रियों को सेवा देगा। उन्होंने इस अवसर पर यह भी उल्लेख किया कि 2014 तक देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन आज यह संख्या 150 से अधिक हो चुकी है। उड़ान योजना के तहत 500 से अधिक रूट चालू हो चुके हैं, जिससे छोटे शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। उन्होंने बताया कि भारतीय एयरलाइंस कंपनियों ने अब तक 2,000 से अधिक नए विमानों का ऑर्डर दिया है, जिससे लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
श्री मोदी ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की आत्मा और उसकी भावना दोनों का बार-बार अपमान किया है। डॉ. अंबेडकर को दो बार जानबूझकर संसद में जाने से रोका गया। उनके विचारों को योजनाबद्ध तरीके से दरकिनार किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए संविधान में धर्म आधारित आरक्षण को बढ़ावा दिया, जबकि डॉ. अंबेडकर स्पष्ट रूप से इसके खिलाफ थे। श्री मोदी ने कहा, “ बाबा साहेब ने संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था, लेकिन कांग्रेस ने मुस्लिम आरक्षण की वकालत कर संविधान की आत्मा को रौंदा। ”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ कानून के जरिए गरीबों, दलितों और आदिवासियों की जमीनों को माफियाओं के हाथ सौंप दिया। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने वक्फ कानून में जरूरी संशोधन किए हैं। यह कदम मुस्लिम महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए जरूरी था।
विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ अंबेडकर के विचार ही उनके शासन का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने दलितों, वंचितों, पिछड़ों और गरीबों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है, जिससे स्वच्छता और गरिमा दोनों में सुधार हुआ है। बारह करोड़ से अधिक घरों में नल से शुद्ध जल पहुंचाया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि करोड़ों गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर दिए गए हैं और जनधन खातों, उज्ज्वला योजना तथा आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने उनके जीवन को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाया है। उन्होंने कहा, “ बाबा साहेब कहते थे कि जो समाज शोषित है, पीड़ित है, उसे ऊपर उठाने का काम सरकार का होना चाहिए। हम उसी भावना के तहत कार्य कर रहे हैं। ”
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री का स्वागत पारंपरिक हरियाणवी पगड़ी और गेहूं की बालियों से किया। उन्होंने कहा कि हिसार हवाईअड्डा राज्य के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।