
0 रायपुर में शेड गिरा, कई कारें दबी
0 सिमगा टोल प्लाजा पूरी तरह तहस-नहस हो गया
0 राइस मिल में धान की बोरियों के नीचे दबे
0 कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
0 छत्तीसगढ़ में तेज तूफान और बारिश की चेतावनी
रायपुर/कवर्धा/बेमेतरा/राजनांदगांव/भिलाई। छत्तीसगढ़ में आज अचानक मौसम का मिजाज बदलने से कई जगहों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। इस दौरान कई जगह पर कुदरती कहर देखने को मिला। रायपुर में शाम होते ही अचानक तेज धूल भरी आंधी चली। करीब 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने से कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए। राजधानी के देवेंद्रनगर चौक पर शेड गिर गया। इसमें कई कारें दब गईं। तेज आंधी तूफान से राजधानी रायपुर में लगभग 3 घंटे बिजली गुल रही। इस बीच प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि चेतावनी दी गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। आंधी-बारिश के कारण प्रदेश में दिन का तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिरा है। इस वजह से गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आंधी तूफान से देवेंद्र नगर चौक पर बना शेड गिर गया। इसमें कई कार भी नीचे दब गई। जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाने का काम किया गया। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्वालिटी और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है। कुदरती कहर के आगे क्या कर सकते हैं? यह हादसा नगर निगम की लापरवाही की वजह से हुआ है। मेरे कार्यकाल के समय मैंने यहां शेडिंग बनवाई थी। तेज आंधी- तूफान के चलते हादसा हुआ, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई, इसकी खुशी है। उन्होंने कहा कि कामकाज और मरम्मत के अभाव में हादसा हुआ है। मैंने 10 और शेड्स बनावाए हैं।
इसी तरह राजधानी के कई इलाके में पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। बिजली विभाग के डंगनिया स्थित मुख्यालय वाली सड़क पर कई जगह पेड़ गिर गए, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती रही। अनुपम गार्डन चौक के पास भी पेड़ गिरने से जाम की कुछ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
पेड़ के डाल बिजली तार पर गिरने से राजधानी के कई इलाके में कई घंटे तक बिजली गुल रही। विद्युत कर्मी सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने और टूटे बिजली तार की मरम्मत में घंटों जुटे रहे। इसी तरह बेमेतरा जिले के राखी जोबा स्थित राइस मिल में आंधी तूफान से धान की बोरियां गिर गई। जिसके नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पेड़ के नीचे दबने से एक मवेशी की भी जान चली गई, जबकि सिमगा में पूरा टोल प्लाजा ही तहस-नहस होकर सड़क पर गिर गया। बेमेतरा जिले में तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई। वहीं, आंधी तूफान के चलते परपोड़ी में आग लग गई। कई जगह गिरे पेड़, मोबाइल टावर भी टूटा, होल्डिंग भी उड़कर जमीन में गिरा। इसके अलावा पेड़ में दबने से मवेशी की भी मौत हो गई।
सिमगा में गिरा टोल गेट का शेड, तहस-नहस
तेज आंधी-तूफान की वजह से राजधानी रायपुर के करीब सिमगा टोल गेट का शेड भी गिर गया। राहत की बात रही की किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन यातायात बाधित हुई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के लिए अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है। राहत की बात रही की किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन यातायात बाधित हुई।
राजनांदगांव में पंडाल उड़ा
राजनांदगांव में दोपहर तक तेज धूप के बाद शाम को अचानक आसमान बादलों से घिर गया। गरज-चमक के साथ रूक-रूककर लगभग पौन घंटे तक बारिश होती रही। इस दौरान अंधड़ ने शहर व आसपास के क्षेत्र में डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक बिजली बंद रही। इतना ही नहीं तेज हवा में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए सजाए गए पंडाल भी उड़ गए।
आंधी से बिजली कंपनी के कबाड़ में लगी आग
भिलाई तीन स्थित एरिया स्टोर के बाहर पुराने मीटर और ट्रांसफार्मर के कबाड़ में गुरुवार की शाम आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन तेज आंधी के दौरान ही यह आग लगी है। घटना की जानकारी लगते ही बिजली कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि आग के पास ही 132 केवी क्षमता का सब स्टेशन है। आग पर काबू पाने के लिए जिला अग्निशमन सेवा के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की।
इन जिलों में यलो, आरेंज व रेड अलर्ट जारी
येलो अलर्टः कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बलरामपुर और जशपुर जिले के कुछ स्थानों पर सतही हवा और बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्टः गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, नारायणपुर, कोंडागांव में कुछ स्थानों पर सतही हवा, बारिश और ओलावृष्टि के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
रेड अलर्टः कबीरधाम, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, कांकेर, बालोद, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा नजर, बेमेतरा में कुछ स्थानों पर सतही हवा, बारिश और ओलावृष्टि के साथ गंभीर तूफान आने की संभावना है।


