Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 जावेद अख्तर बोले- गंगा-जमुनी-अवध संस्कृति महान,इसका अरब से लेना-देना नहीं
नई दिल्ली। निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि बंगाली मुसलमान की संस्कृति हिंदू है अरब नहीं। इस पर प्रसिद्ध गीतकार-कवि जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें गंगा-जमनी अवध संस्कृति की भी सराहना करना चाहिए, इसका अरब से लेना-देना नहीं है।

तसलीमा ने मंगलवार को दुर्गा अष्टमी के मौके पर एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, भारत के हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों, मुसलमानों और यहां तक कि नास्तिकों के पूर्वज लगभग सभी भारतीय हिंदू थे। हम बंगाली, हमने चाहे जो भी धर्म या दर्शन अपनाया हो, अपनी राष्ट्रीय पहचान में भारत के हैं। बंगाली मुसलमान अरब की संस्कृति नहीं है। उसकी संस्कृति बंगाली संस्कृति है, और वह संस्कृति हिंदू परंपरा है।

ढोल-नगाड़े, संगीत, नृत्य, ये बंगाली संस्कृति की अभिव्यक्तियां हैं। बंगाली होने का यही अर्थ है। इसे नकारना स्वयं को नकारना है। तसलीमा ने पोस्ट के साथ दुर्गा पांडाल के फोटो भी पोस्ट किए।